Amravati MP Navneet Rana Video Viral: अमरावती सांसद नवनीत राणा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. हिंदुत्व की हिमायत करने वाली नवनीत राणा ने अनोखे अंदाज में महाराष्ट्र की जनता का अभिवादन किया और रामनवमी की शुभकामनाएं दी. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद नवनीत राणा ने सिर पर भगवा गमछा बांध रखा है. उन्होंने ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है और बुलेट बाइक चला रहीं हैं. नवीनत राणा ने अपने वायरल वीडियो में कहा, 'हम तो अखंड भ्रह्मांड के राजा श्री राम के भक्त हैं. ना हार की फिक्र करते हैं और नाही जीत का जिक्र करते हैं...' हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहने वालीं नवनीत राणा का एक और वीडियो अब चर्चा में है.


सांसद नवनीत राणा का वीडियो वायरल
अमरावती की सांसद नवनीत राणा का बिना हेलमेट के बुलेट बाइक चलाने का एक वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में वह काले रंग का कुर्ता और माथे पर भगवा गमछा पहने नजर आ रही हैं. वीडियो ने बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कम्नेट्स आ रहे हैं.
कई लोगों ने सांसद नवनीत राणा के वीडियो पर कमैंट्स कर उन्हें हेलमेट पहन कर बाइक चलाने की बात कही है.






बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि हेलमेट पहनना न केवल अनिवार्य है बल्कि सवारी की सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है. दुर्घटना की स्थिति में हेलमेट सिर की गंभीर चोटों को रोक सकता है. भारत में, मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है. इस नियम का पालन करने में विफलता के परिणामस्वरूप भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई हो सकती है. 


ये भी पढ़ें: Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में 63 फीसदी उछाल, एक दिन में 694 नए केस, जानें- मुंबई का हाल