Khichdi Scam: ईडी ने शिवसेना (UBT) लोकसभा के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है. कीर्तिकर को ईडी ने दूसरा समन भेजा है. आठ अप्रैल को पूछताछ के लिए उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. खिचड़ी घोटाले में अमोल कीर्तिकर को समन जारी हुआ है. लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच अमोल कीर्तिकर की मुश्किलें बढ़ गई हैं.


कौन हैं अमोल कीर्तिकर?
उद्धव ठाकरे ने शिवसेना (यूबीटी) की तरफ से उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मुंबई उत्तर-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. अमोल कीर्तिकर के पिता, गजानन कीर्तिकर, जो अब एकनाथ शिंदे गुट से जुड़े हैं, वर्तमान में मुंबई उत्तर-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं.


क्या है 'खिचड़ी घोटाला'?
'खिचड़ी' घोटाला कोविड-19 अवधि के दौरान प्रवासी श्रमिकों को 'खिचड़ी' वितरित करने के ठेके देने में अनियमितताओं के इर्द-गिर्द घूमता है. सितंबर 2023 में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने खिचड़ी वितरण से संबंधित 6.37 करोड़ रुपये के घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए अमोल कीर्तिकर सहित कई व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.


इसके बाद अक्टूबर 2023 में ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया और शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के करीबी सूरज चव्हाण को गिरफ्तार किया. चव्हाण की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया गया था. चव्हाण पर बीएमसी/एमसीजीएम के निर्धारित पात्रता मानदंडों को दरकिनार करते हुए मेसर्स फोर्स वन मल्टी सर्विसेज के लिए कार्य आदेश प्राप्त करने का आरोप लगाया गया था.


कुछ दिन पहले उद्धव ठाकरे ने उम्मीदवार के रूप में अमोल कीर्तिकर की एकतरफा घोषणा कर दी थी. इसके बाद कांग्रेस में नाराजगी देखी गई. उद्धव ठाकरे के एलान के बाद महा विकास अघाड़ी के सहयोगियों में नाराजगी पैदा हो गई थी, क्योंकि इस सीट से कांग्रेस नेता संजय निरुपम चुनाव लड़ना चाहते थे. उद्नेधव ठाकरे के फैसले के बाद निरुपम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की थी.


ये भी पढ़ें: Amol Kirtikar ED Summons Khichdi Scam Shiv Sena UBT Candidates in trouble before Lok Sabha Election