Thane Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में दसवीं कक्षा की लिखित परीक्षा के दौरान उत्तर-पुस्तिका न दिखाने पर तीन छात्रों ने अपने सहपाठी पर कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने गुरूवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मंगलवार को विद्यालय में परीक्षा के बाद यह घटना हुई. घायल छात्र को इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.


एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ''परीक्षा के दौरान पीड़ित छात्र ने आरोपी छात्रों को अपनी उत्तर-पुस्तिका दिखाने से इनकार कर दिया था. इससे गुस्साए तीन छात्रों ने परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते ही उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई की. उन्होंने उस पर चाकू से भी हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.''


उन्होंने कहा कि बाद में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. तीन नाबालिग आरोपियों के खिलाफ भिवंडी के शांति नगर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 324 (जानबूझकर खतरनाक हथियार या अन्य साधनों से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.


पुणे में छात्र पर हमला
एक अन्य घटना में, एक 24 वर्षीय प्रबंधन छात्र पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उस समय हमला किया, जब वह अपने छात्रावास के कमरे में सो रहा था. समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि इस हमले के कारण छात्र का हाथ जल गया. रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना रविवार देर शाम रेंज हिल इलाके में स्थित शिक्षा संस्थान की छात्रावास सुविधा में हुई.


कॉलेज अधिकारियों ने एक शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 326 ए (तेजाब के इस्तेमाल से जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया. पीटीआई ने उनके हवाले से कहा, "शिकायत के अनुसार, जब छात्र सो रहा था, किसी ने उस पर एक रसायन जैसा पदार्थ फेंक दिया. पदार्थ के कारण उसका हाथ जल गया."


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: नवनीत राणा से जुड़े मामले पर बावनकुले के बयान को कांग्रेस ने बताया भ्रामक, जानिए क्या है मामला