Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पांच सीट के लिए दाखिल कुल 181 में से 110 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र बृहस्पतिवार को जांच के बाद वैध पाए गए. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के अनुसार नागपुर में दाखिल 53 नामांकन में से 26 वैध पाए गए.


कितने नामांकन पाए गए वैध?
सीईओ कार्यालय ने कहा कि भंडारा-गोंदिया में 40 नामांकन पत्रों में से 22 वैध पाए गए, गढ़चिरौली-चिमूर में सभी 12 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए, चंद्रपुर में 35 में से 15 और रामटेक में 41 में से 35 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च है. विदर्भ क्षेत्र की सभी पांच लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा.


गौरतलब है कि नामांकन दाखिल करने की समय सीमा बुधवार को समाप्त हो गई है. पहले चरण के लिए मैदान में प्रमुख उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राज्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार (दोनों बीजेपी) और कांग्रेस की प्रतिभा धानोरकर हैं. पहले चरण में नागपुर, गढ़चिरौली-चिमूर (एसटी), भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर और रामटेक (एससी) के लिए मतदान होगा.


किसने कहां से भरा नामांकन?
पांच में से चार निर्वाचन क्षेत्रों में, बीजेपी और कांग्रेस में सीधी लड़ाई हो सकती है. जबकि रामटेक में यह एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और सबसे पुरानी पार्टी के बीच वर्चस्व की लड़ाई है. गडकरी नागपुर निर्वाचन क्षेत्र से तीसरी बार लोकसभा जाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां आरएसएस का मुख्यालय है.


कांग्रेस ने मौजूदा विधायक विकास ठाकरे को मैदान में उतारने का फैसला किया है. चंद्रपुर में महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और कांग्रेस की प्रतिभा धानोरकर के बीच भी सीधी लड़ाई बनती दिख रही है. विशेष रूप से, चंद्रपुर एकमात्र सीट थी जिसे कांग्रेस महाराष्ट्र में 2019 के आम चुनावों में जीतने में कामयाब रही थी.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र में RPI-A को सीट न मिलने से रामदास अठावले नाराज, कहा- 'महायुति के...'