पीयूष गोयल से लेकर वर्षा गायकवाड तक, मुंबई की छह लोकसभा सीटों पर ये VIP उम्मीदवार
महाराष्ट्र में राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी ने मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने यहां से भूषण पाटिल को उतारा है. (फाइल फोटो)
मुंबई उत्तर मध्य से एमवीए ने वर्षा गायकवाड़ को टिकट दिया है. वर्षा गायकवाड़ कांग्रेस प्रत्याशी हैं (फाइल फोटो)
मुंबई उत्तर मध्य से महायुति ने वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम को उम्मीदवार बनाया है. उज्ज्वल निकम बीजेपी के प्रत्याशी हैं.(फाइल फोटो)
मुंबई दक्षिण से एमवीए ने अरविंद सावंत को मैदान में उतारा है. अरविंद सावंत उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के प्रत्याशी हैं. मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट से शिवसेना शिंदे गुट यानी महायुति ने यामिनी जाधव को उम्मीदवार बनाया है.(फाइल फोटो)
मुंबई साउथ सेंट्रल से एमवीए में सीट बंटवारे के तहत शिवसेना (यूबीटी) ने अनिल देसाई को अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां महायुति ने राहुल शेवाले को टिकट दिया है. राहुल शेवाले शिवसेना (शिंदे) गुट के प्रत्याशी हैं(फाइल फोटो)
मुंबई नॉर्थ ईस्ट से महायुति ने मिहिर कोटेचा (बीजेपी) के प्रत्याशी हैं. इस सीट पर एमवीए ने संजय दीना पाटिल शिवसेना (यूबीटी) को प्रत्याशी बनाया है.(फाइल फोटो)
मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट पर एमवीए प्रत्याशी के रूप में अमोल कीर्तिकर मैदान में हैं. अमोल कीर्तिकर शिवसेना (यूबीटी) के प्रत्याशी हैं. वहीं इस सीट पर महायुति ने रवींद्र वायकर (शिवसेना शिंदे) को उम्मीदवार बनाया है.(फाइल फोटो)