Maharashtra Politics News: एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फड़णवीस सरकार में अजित पवार गुट के शामिल होने से राज्य में सत्ता समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं. अजित पवार गुट के शपथ ग्रहण के बाद उनके विधायकों को कई अहम पद भी दिए गए. खबर है कि महाराष्ट्र में एकबार फिर से मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. इसबार एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों को भी मौका दिया जाएगा. अब ये मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा इसकी कोई तारीख अभी तय नहीं है.

अजित पवार गुट ने इन जिलों पर किया दावाचूंकि अजित पवार गुट ने पुणे, नासिक, कोल्हापुर, रायगढ़ जिले के संरक्षक मंत्री पद पर दावा किया है, इसलिए शिंदे समूह को सबसे अधिक दुविधा का सामना करना पड़ सकता है. पिछले कुछ दिनों से रायगढ़ जिले का संरक्षक मंत्री कौन होगा? इस पर अच्छी चर्चा हुई है. शिंदे गुट के भरत गोगवले के दावे और अदिति तटकरे के खिलाफ उनके बयान को लेकर यहां काफी विवाद हुआ था. इन सबके बीच राज्य सरकार ने इस बात की जानकारी दी है कि 15 अगस्त को कौन सा मंत्री किस जिले में झंडा फहराएगा. 28 जिलों में 28 मंत्री ध्वजारोहण करेंगे और सात जिलों में कलेक्टरों को जिम्मेदारी दी गई है.

विदर्भ में शीर्ष स्थान किसका?उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस नागपुर में ध्वजारोहण करेंगे. धर्माराव गढ़चिरौली में अत्रम प्रस्तुति देंगे. हालांकि वर्धा, गोंदिया, भंडारा, अकोला जिलों में कलेक्टरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसलिए संभावना है कि भविष्य में ये जिले बीजेपी के पास ही रहेंगे. मराठवाड़ा के हिंगोली और नांदेड़ में भी जिला कलेक्टरों को झंडा फहराने की जिम्मेदारी दी गई है. कलेक्टर रायगढ़ में भी करेंगे. इसलिए इस बात की संभावना है कि इस जिले से अजित पवार और शिंदे गुट आमने-सामने आ जाएं. क्या शिंदे गुट को संरक्षक मंत्री पद पर भी खतरे में डाला जाएगा या बीजेपी भूखी रहकर दोनों के बीच सुलह कराती रहेगी? इसका जवाब कैबिनेट विस्तार में ही मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Independence Day: महाराष्ट्र में स्वतंत्रता दिवस पर कौन सा मंत्री किस जिले में फहराएगा झंडा? एक क्लिक में जानें