Ajit Pawar and Jitendra Awhad: ठाणे में NCP के दोनों गुटों के बीच क्या चल रहा है? इसे समझने का कोई तरीका नहीं है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के विचारों के खिलाफ जाकर सत्ता में भागीदारी का फैसला किया. उनके इस फैसले का शरद पवार के साथ-साथ ठाणे के मुंब्रा-कलवा के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने भी विरोध किया था. आव्हाड लगातार अजित पवार के गुट की आलोचना करते नजर आए. लेकिन अब जितेंद्र आव्हाड और अजित पवार के बीच सुलह की बात चल रही है. इसके पीछे की वजह बिल्कुल वैसी ही है.

जितेंद्र आव्हाड पर नहीं दिया कोई बयानअजित पवार गुट 9 अगस्त को ठाणे में एक कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में उनसे जितेंद्र आव्हाड के बारे में सवाल पूछा गया. इस सवाल पर वह बात करने से बचते रहे. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने जितेंद्र आव्हाड की आलोचना करने से परहेज किया. चूंकि अजित पवार ने जितेंद्र आव्हाड की आलोचना नहीं की, इसलिए आव्हाड ने भी ट्विटर पर दो ट्वीट किए.

एनसीपी विधायक का जवाबजितेंद्र आव्हाड ने अपने ट्वीट में कहा 'धन्यवाद दादा'. जितेंद्र आव्हाड ने ठाणे आकर उनकी आलोचना न करने के लिए ट्विटर पर सार्वजनिक रूप से अजित पवार को धन्यवाद दिया. इसलिए ठाणे में इस बात की चर्चा है कि क्या जितेंद्र आव्हाड और अजित पवार में सुलह हो गई है. जहां ठाणे में इस बात की खूब चर्चा हो रही है वहीं अब 'तेरे घर के सामने' की भी चर्चा हो गई है.

अजित गुट का नया ऑफिसचर्चा है कि अजित पवार के गुट ने उनका ध्यान भटकाने के लिए जितेंद्र आव्हाड के घर के सामने एक कार्यालय शुरू कर दिया है. अजित पवार गुट का कार्यालय ठाणे एनसीपी (अजित पवार ग्रुप) के नए कार्यालय का उद्घाटन बुधवार शाम को किया गया. यह नया कार्यालय ठाणे में विवियाना मॉल के सामने सर्विस रोड पर स्थित है. विवियाना मॉल के पीछे विधायक जितेंद्र आव्हाड का भी घर है. आव्हाड के घर के सामने जो सड़क हाईवे पर आती है, वह इस नए काम के ठीक सामने है और अब ठाणे में केवल एक ही चर्चा है.

इस बारे में जब ठाणे शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे से पूछा गया तो उन्होंने कहा, हमें यह जगह पसंद आई, यह बहुत अच्छी है. हालांकि यह मुख्य शहर से थोड़ा बाहर है, अब ठाणे शहर केवल नौपाड़ा, पचपाखारी आदि नहीं है. परांजपे ने बताया कि हमने इस स्थान पर यह कार्यालय इसलिए स्थापित किया है क्योंकि हमें सभी पहलुओं में इतना केंद्रीय स्थान मिला है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'RSS की कठपुतली...', उद्धव गुट की नेता का देवेंद्र फड़णवीस पर तीखा हमला, BJP पर भी साधा निशाना