Ajit Pawar and BJP: अजित पवार ने कहा है कि मुलाकात कहां और कब हुई? अमित शाह जब से मुंबई में उतरे हैं, सारे चैनल उनके पीछे पड़े हैं. वहां से वे विनोद तावड़े के घर के लिए रवाना हुए और बाद में वे सह्याद्री गए. मैं कल नागपुर आ रहा था. लेकिन बैठक शाम को होने के कारण आज सुबह अनिल देशमुख से बात करके नागपुर आ गया हूं.


अफवाहों को किया खारिज
अजित पवार ने बीजेपी में शामिल होने की अफवाहों को खारिज कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से चर्चा है कि एनसीपी नेता और राज्य के विपक्ष के नेता अजित पवार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक बैठक की. इसके बाद अजित पवार ने रविवार को बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को खारिज कर दिया. इससे पहले कुछ मीडिया ने अनुमान लगाया था कि पवार बीजेपी में शामिल होने के लिए अपनी मुंबई यात्रा के दौरान अमित शाह से मिले थे.


अमित शाह से मुलाकात?
पिछले कुछ दिनों से अजित पवार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच एक बैठक की अफवाहें जोरों पर थीं. अजित पवार ने अब इन अफवाहों का जवाब दिया है और कहा है कि ये गलत हैं. उन्होंने कहा कि जब से अमित शाह मुंबई आए, उनकी गतिविधियों पर मीडिया की पैनी नजर थी. मेरी उनसे कोई सीक्रेट मीटिंग नहीं हुई.


दिया ये जवाब
अजित पवार ने कहा है कि मुलाकात कहां और कब हुई? अमित शाह जब से मुंबई में उतरे हैं, सारे चैनल उनके पीछे पड़े हैं. वहां से वे विनोद तावड़े के घर के लिए रवाना हुए और बाद में वे सह्याद्री गए. मैं कल नागपुर आ रहा था. लेकिन बैठक शाम को होने के कारण आज सुबह अनिल देशमुख से बात करके नागपुर आ गया हूं. अजित पवार ने सफाई दी है कि उनकी अमित शाह से मुलाकात की खबरें झूठी हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: भूषण पुरस्कार समारोह में 8 लोगों की मौत, तेज धूप की वजह से 300 पड़े बीमार