Rajan Salvi ACB Enquiry: शिवशेना यूबीटी (Shiv Sena) के नेता और विधायक राजन साल्वी (Rajan Salvi) ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक विभाग (ACB) द्वारा की जा रही कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है. राजन साल्वी ने कहा "मेरे खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है. मेरी जांच करो. मुझे गिरफ्तार करो, लेकिन मैं उद्धव ठाकरे को नहीं छोड़ूंगा. चाहे कुछ भी हो, मैं उद्धव ठाकरे के साथ खड़ा रहूंगा. उन्होंने कहा उद्धव ठाकरे ने मुझे फोन किया. उन्होंने मुझसे कहा कि पूरा महाराष्ट्र आपके पीछे है. मुझे इस पर गर्व है."


साथ ही साल्वी ने ये भी कहा कि मुझे नतीजों की परवाह नहीं है. राजन साल्वी ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरी पत्नी और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने ठाकरे ग्रुप के विधायक राजन साल्वी के आवास पर छापा मारा है. विधायक राजन साल्वी के रत्नागिरी, राजापुर समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गई है. खास बात यह है कि राजन साल्वी अब तक छह बार एसीबी जांच के लिए अलीबाग कार्यालय में उपस्थित हो चुके हैं. 


राजन साल्वी समेत उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं इस कार्रवाई के बाद राजन साल्वी समेत उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. विधायक राजन साल्वी पर आय से अधिक संपदा जमा करने का आरोप लगा है. मिली जानकारी के मुताबिक, जांच के दौरान राजन साल्वी की संपत्ति उनकी आय से 118 फीसदी ज्यादा होने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. विधायक राजन साल्वी पर गलत तरीके से धन अर्जित करने का आरोप लगाया गया है.


साथ ही एसीबी ने आरोप लगाया है कि राजन साल्वी ने तीन करोड़ 53 लाख की हेराफेरी की है. राजन साल्वी की कुल संपत्ति लगभग 2 करोड़ 92 लाख है. राजापुर से उद्धव ठाकरे समर्थक विधायक राजन साल्वी की एसीबी जांच से मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.


ये भी पढ़ें- Suraj Chavan ED Arrest: 'सूरज चव्हाण के एक साथी अब शिंदे खेमे में, उन्हें ED ने नहीं किया अरेस्ट', खिचड़ी घोटाला मामले में बोले संजय राउत