Abu Azmi Latest News: महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी अपने विवादित बयान के चलते चर्चा में हैं. सपा विधायक अबू आजमी कहा कि औरंगजेब एक उत्तम प्रशासक था. इस बयान को लेकर अब महाराष्ट्र में हंगामा शुरू हो गया है. इस बीच अब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को मांग की कि समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी पर मुगल सम्राट औरंगजेब की प्रशंसा करने के लिए देशद्रोह का आरोप लगाया जाना चाहिए. 

एकनाथ शिंदे के बयान के कुछ ही घंटों बाद लोकसभा सांसद नरेश म्हस्के की शिकायत पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के प्रयास के आरोप में उपमुख्यमंत्री के राजनीतिक गढ़ ठाणे में अबू आजमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. बता दें समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा कि औरंगजेब के शासनकाल में भारत की सीमा अफगानिस्तान और बर्मा (म्यांमार) तक पहुंच गई थी.

एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?सपा विधायक अबू आजमी के इस बयान से महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बेहद भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि छत्रपती संभाजी महाराज को जिसने 40 दिन बंधक बनाकर मारा, वह उत्तम प्रशासक कैसे हो सकता है? जिन्होंने अपनी मां और बहनों की इज्जत लूटी, वह औरंगजेब अबू आजमी को कैसे प्यारा लग सकता है? एकनाथ शिंदे ने कहा कि ऐसे आदमी पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए. 

उन्होंने कहा कि अबू आजमी ने महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगनी चाहिए. अबू आजमी जैसे लोग ऐसे बयान देकर हमारे छत्रपती संभाजी महाराज का अपमान कर रहे हैं. शिवसेना यूबीटी नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने अबू आजमी के बयान पर नाराजगी जाहिर की है.

अबु आजमी ने औरंगजेब को बताया था महानसपा नेता अबु आजमी ने औरंगजेब की तारीफ करते हुए कहा था कि 'मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं. उसने अपने शासनकाल में कई हिन्दू मंदिर बनवाए. औरंगजेब के समय हिंदुस्तान सोने की चिड़िया था. औरंगजेब के शासनकाल को देखकर ही अंग्रेज भारत आए थे. औरंगजेब एक इंसाफ पसंद बादशाह था.'

ये भी पढ़ें: Mumbai: पढ़े लिखे युवा कर रहे नशे का काला धंधा, 2 साल में करीब 1128 करोड़ रुपये के ड्रग्स बेच चुके