Abu Azmi On Love Jihad: महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार द्वारा लव जिहाद के खिलाफ कानून का मसौदा तैयार करने के लिए शुक्रवार (14 फरवरी 2025) को कमेटी गठित करने की घोषणा की थी. अब इसको लेकर समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आजमी ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उसने हर जगह नफरत का माहौल बना दिया.  महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा, "प्रदेश सरकार हो या यूपी की सरकार, हर जगह बीजेपी सरकार ने नफरत का माहौल बना दिया है. देश में लव जिहाद नाम की कोई चीज नहीं है. यह सिर्फ साम्प्रदायिकता फैलाने के लिए  सब बोलते हैं. संविधान ने सभी को अपने हिसाब से जीने का अधिकार दिया है."

'सबको है धर्म परिवर्तन की आजादी' 

उन्होंने एक्स पोस्ट पर कहा, "संविधान धर्म परिवर्तन की आजादी देता है. इसी पर कानून बनाना संविधान को बदलना है. आज देश में सांप्रदायिकता चरम पर है." सपा नेता अबू आजमी का यह बयान महाराष्ट्र सरकार द्वारा लव जिहाद कानून का मसौदा तैयार करने के लिए कमेटी का ऐलान करने के बाद आया है. 

डीजीपी रश्मि शुक्ला की देखरेख में कमेटी गठित

दरअसल, जिस दिन दुनिया भर में लव को लेकर जश्न मना रही थी, उसी दिन महाराष्ट्र सरकार ने स्टेट पुलिस प्रमुख रश्मि शुक्ला के नेतृत्व में एक समिति गठित की है. महाराष्ट्र सरकार ने समिति को “लव जिहाद और धोखाधड़ी या जबरन धर्मांतरण को रोकने के लिए” कानून का मसौदा तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी है.

शुक्रवार को जारी एक सरकारी प्रस्ताव (जीआर) के अनुसार, जो वैलेंटाइन डे भी था, समिति के गठन का निर्णय कई मौजूदा और पूर्व निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा लव जिहाद, अंतर-धार्मिक विवाह और जबरन धर्मांतरण के कथित मामलों के बारे में चिंता जताए जाने के बाद लिया गया था. 

प्रदेश सरकार द्वारा लव  जिहाद  को लेकर गठित कमेटी अन्य राज्यों द्वारा बनाए गए कानूनों का अध्ययन करेगी और कानून का मसौदा तैयार करेगी. कमेटी इस मसले से निपटने को लेकर जरूरी उपाय भी सरकार को सुझाएगी. 

क्या है लव लव जिहाद कानून का मकसद?

लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने के पीछे प्रदेश सरकार का मकसद मुस्लिम पुरुषों से हिंदू लड़कियों की शादी को नियंत्रित करना है. बता दें कि लव जिहाद एक विवादास्पद शब्द है जिसका इस्तेमाल हिंदू राष्ट्रवादियों द्वारा किया जाता है, जो मानते हैं कि मुस्लिम पुरुष देश पर कब्जा करने के लिए हिंदू महिलाओं को बहला-फुसलाकर उनसे शादी कर रहे हैं और उन्हें इस्लाम में परिवर्तित कर रहे हैं. 

'कल हमारा समय आएगा फिर...', महाराष्ट्र में लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने पर बोले संजय राउत