Weather Forecast: पहाड़ों से बर्फीली हवाओं का आना बंद होने और दिन में तेज धूप निकलने की वजह से उत्तर भारत के सभी राज्यों में तापमान बढ़ने लगा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिन में तेज धूप निकल रही है, जिससे गर्मी का एहसास हो रहा है. वहीं एयर क्वालिटी (एक्यूआई) में कुछ खास सुधार नहीं हुआ है. अगले 24 घंटों में तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है और जाते जाते ठंड एकबार फिर से कुछ दिनों के लिए बढ़ सकती है. 15 फरवरी तक दिल्ली में मौसम साफ और सुहावना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 25 डिग्री रहने का अनुमान है. दिल्ली में आज दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी. 9 और 11 फरवरी को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.


एनसीआर में वायु प्रदूषण
राजधानी दिल्ली में इन दिनों तापमान में एक से दो डिग्री का इजाफा देखा जा रहा है. बीते दिनों तापमान 23 से 24 डिग्री के आसपास बना रहता था. मौसम विभाग ने आज ज्यादातर आसमान साफ रहने और दिन के समय 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई है. अगर हम दिल्ली के आज के AQI की बात करें तो हर बार के मुकाबले दिल्ली का आज का औसत AQI 196 दर्ज किया गया है. यह वायु गुणवत्ता संतोषजनक की श्रेणी में आती है.


एनसीआर में AQI का स्तर:
फरीदाबाद: 184
गुरुग्राम: 190
गाजियाबाद: 168
ग्रेटर नोएडा: 166
नोएडा: 153


मध्य प्रदेश का मौसम
मध्य प्रदेश में दिन में धूप निकलने की वजह से लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा या इसके आसपास बना हुआ है. राजधानी भोपाल और इंदौर में भी अच्छी धूप निकल रही है और सर्दी काफी हद तक जाती हुई मालूम पड़ रही है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान गिरने से सर्दी एकबार फिर से बढ़ सकती है. 10 फरवरी के बाद मौसम बदलने के आसार हैं, जिससे ठंड बढ़ेगी. राजधानी भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 30 डिग्री रहने का अनुमान है. इंदौर में भी तापमान लगभग इतना ही रहेगा. दोनों शहरों में धुंध छाई रहेगी. 


राजस्थान का मौसम
राजस्थान में भी तापमान बढ़ने से ठंड जाती हुई मालूम पड़ रही थी, लेकिन आज राज्य के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. इस वजह से तापमान गिरेगा और मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. सुबह और शाम को ठंड का एहसास होगा. राज्य में सर्दी धीरे धीरे कम हो रही है. राजधानी जयपुर समेत राज्य के कई इलाकों में कल यानी मंगलवार से बादल छाए हैं. जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 27 डिग्री रहेगा. जयपुर में अगले एक हफ्ते तक आसमान साफ रहेगा. राज्य के कुछ हिस्सों में फरवरी के अंत तक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 


उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश के तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. धूप निकलने से ठंड कम हुई है, लेकिन सुबह के समय हल्का कोहरा दिखाई दे रहा है. यूपी में मार्च से भीषण गर्मी की शुरुआत हो जाएगी. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज मौसम साफ रहने का अनुमान है. 12 फरवरी के बाद तापमान थोड़ा गिरेगा, जिससे एकबार फिर सर्दी का एहसास होगा. 


छत्तीसगढ़ का मौसम
छत्तीसगढ़ में भी सर्दी काफी कम हो गई है और गर्मी पड़ने लगी है. राज्य में आज मौसम शुष्क रहेगा. 10 और 11 फरवरी से तापमान में हल्की गिरावट होगी. रायपुर में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगले एक हफ्ते तक आमतौर पर आसमान साफ रहेगा और दिन में तेज धूप निकलेगी. 


UP Weather Update: यूपी में तेजी से बदलेगा मौसम, मार्च तक 40 डिग्री तापमान पहुंचने का अनुमान, जानिए- आज का अपडेट