Bhopal Vallabh Bhawan Fire: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वल्लभ भवन में लगी आग लगने के कारण का खुलासा हो गया है. जांच रिपोर्ट कमेटी द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को सौंप दी है. रिपोर्ट में आगजनी का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है तो वहीं इस हादसे के लिए कमेटी ने लोक निर्माण विभाग के फायर टेंडर व्यवस्था को जिम्मेदार माना है. 


कमेटी ने रिपोर्ट में बताया कि भवन में लूज वायरिंग, समय पर रखरखाव नहीं होने से ऐसी स्थिति बनी. घटना के बाद फायर टीम मौके पर पहुंच तो गई थी, लेकिन उसकी कार्यप्रणाली बेहतर नहीं थी, जिसकी वजह से आग भड़ गई. 


बता दें नौ मार्च को मंत्रालय में लगी आग के कारणों का पता लगाने के लिए शासन ने एसीएस हेल्थ मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया था. इस टीम को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट तीन दिन में सौपना थी. 


15 दिन में आएगी फाइनल रिपोर्ट
मंत्रालय में लगी आग के कारणों की विस्तृत रिपोर्ट फॉरेंसिक साइंब लैब रिपोर्ट मिलने के बाद दी जाएगी. प्रमुख सचिव के अनुसार फाइनल रिपोर्ट 15 दिन में आएगी. इस सात सदस्यीय टीम में अध्यक्ष एसीएस हेल्थ मोहम्मद सुलेमान हैं, जबकि सदस्य प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव लोक निर्माण डीपी आहूजा, एडीजी अग्रिशमन सेवाएं आशुतोष राय, आयुक्त भोपाल पवन शर्मा और आयुक्त पुलिस हरिनारायणचारी मिश्रा शामिल हैं.
 
तीसरी मंजिल पर लगी थी आग
गौरतलब है कि नौ मार्च को वल्लभ भवन में आग लग गई थी. यह आग गेट नंबर पांच और छह के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी थी. मंत्रालय में आग की सूचना नगर निगम फायर कंट्रोम रूम को सफाई कर्मचारी ने दी. इस आगजनी पर सेना, नगर निगम और एयरपोर्ट की दमकलों ने काबू पाया था.


ये भी पढ़ें


Gwalior News: ग्वालियर स्पेशल कोर्ट ने दिग्विजय सिंह को किया बरी, जानें किस मामले में पूर्व CM को मिली राहत