Shivraj Singh Chouhan in UP: उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान हुआ. वहीं आज दो दिन के दौरे पर यूपी पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपा पर जमकर निशाना साधा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दौरे के पहले दिन दोपहर घोसी, सिकंदरपुर और हाटा में जनसभा को संबोधित किया. इन सभी सभाओं में शिवराज सिंह चौहान के निशाने पर अखिलेश यादव रहे.


अखिलेश यादव पर साधा निशाना 
जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "आज के औरंगजेब तो अखिलेश यादव ही हैं, जिन्होंने सत्ता के लालच में पांच साल पहले अपने पिता को ही पार्टी से बाहर कर उस पर कब्जा किया था. जो अपने बाप का नहीं हुआ वह आपका कहां से होगा?. यह मैं नहीं खुद मुलायम सिंह यादव भी कहते हैं."


बताया समाजवाद का मतलब
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, "सपा हो, बसपा हो या काग्रेंस हो, यह हमारा कभी भला नहीं कर सकते. अगर उत्तर प्रदेश को बनाएगी तो वो है भारतीय जनता पार्टी. यह हमारा सौभाग्य है कि मोदी और योगी की जोड़ी हमें मिली है. उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी से परेशान थी. अखिलेश के समाजवाद का अर्थ है 'स' से सांप्रदायिकता, 'म' से माफिया राज और 'ज' से जातिवाद है.


शिवराज सिंह चौहान ने गीता का दिया हवाला 
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गीता में लिखा है, "यदा यदा ही धर्मस्य ग्लानिभवति भारत अभ्युत्थान मधमस्य तदात्मानं सृजाम्यहम परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् .धर्मसंस्थापनार्थाय युगे युगे. जब-जब धर्म की हानी होगी पाप, अत्याचार अन्याय बढ़ेगा तब- तब धर्म की रक्षा और अधर्म के नाश के लिए मैं अत्याचारियों के संहार के लिए मैं बार बार जन्म लूंगा."


अखिलेश सरकार में हुए दंगे
एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार में 700 से ज्यादा दंगे हुए. चारों तरफ गुंडागर्दी का राज था, लेकिन जब से बाबा आए तब से अपराधी जेल में पड़े है और चारों तरफ विकास का बोलबाला है. सपा के शासन में गुंडाराज कौन भूल सकता है. अब योगी आदित्यनाथ की सरकार है. जिसमें या तो गुंडे जेल में डाल दिए गए या दुनिया से ही विदा हो गए. बीजेपी की सरकार आप की सुरक्षा के लिए संकल्पित है."


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: मुख्तार अंसारी के गढ़ में गरजे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, यूपी के लोगों से यह गलती न करने की अपील की


Yogi Adityanath Exclusive: सीएम योगी से सवाल, 'आप खुद अपने लिए 10 में से कितने नंबर देंगे', जानिए- मुख्यमंत्री ने क्या कहा?