MP Maha Shivratri News: सिंहस्थ महापर्व के दौरान जिस प्रकार महाकालेश्वर मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं को दर्शन कराए गए, उसी तरह महाशिवरात्रि पर्व पर भी इस बार तैयारियां की गई है. ऐसी संभावना है कि महाशिवरात्रि पर्व पर पांच लाख श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे. इसे लेकर रोड मैप भी तैयार है. 


उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर इस बार 21 लाख दीपक का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया जा रहा है, जिसके चलते श्रद्धालुओं में विशेष आकर्षण है. कोरोना का प्रभाव भी कम हो गया है जिसके चलते शिव भक्तों में खासा उत्साह है. इसी वजह से इस बार बड़े पैमाने पर भीड़ आने की संभावना है, जिसके चलते सिंहस्थ महापर्व के समान तैयारियां की जा रही है.


MP News: यूक्रेन से मध्य प्रदेश लौटे 4 और छात्र, 160 से ज्यादा स्टूडेंट्स के परिजनों ने सीएम से मांगी मदद


जिलाधीश आशीष सिंह के मुताबिक अभी से अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है. इसके अलावा महाशिवरात्रि पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठाए गए हैं. महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं को पीने के पानी की बोतल भी मुहैया कराई जाएगी. इसके अलावा श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिए भी रोडमैप तैयार कर लिया गया है. 


पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए 1200 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अतिरिक्त जिन अधिकारियों का हाल ही में जिले के बाहर तबादला हुआ है, उन्हें विशेष रूप से ड्यूटी पर बुलाया गया है. इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर के आसपास ही नहीं बल्कि पूरे शहर में सुरक्षा के खास प्रबंध किए गए हैं. सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा होटल, लॉज की भी चेकिंग करने के निर्देश जारी किए गए हैं. 


ड्रोन उड़ाने पर लगाया गया प्रतिबंध


पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला पता है कि महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए सुरक्षा कारणों से ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. इस आदेश का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


इसे भी पढ़ें:


MP News: 86 ज्ञापन देने के बाद भी नहीं सुनी गई फरियाद, मजबूरन हड़ताल पर गये 3 हजार से ज्यादा जूनियर आयुर्वेदिक डॉक्टर