भोपाल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' को मिल रहे अपार जनसमर्थन के बाद अब मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान की शुरुआत करने जा रही है.इस अभियान की शुरुआत अगसे साल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) से होगी.इस अभियान को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है.जबकि उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी को मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है. 


मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव
बता दें कि साल 2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है.विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान शुरू करने जा रही है.इस अभियान की शुरुआत 26 जनवरी से होगी.इस अभियान के तहत कांग्रेस गांव व शहरों में यात्रा निकालेगी.इस यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहरों में सभाओं का आयोजन भी किया जाएगा.इन सभाओं को कांग्रेस के बड़े नेताओं द्वारा संबोधित किया जाएगा.आयोजन की तैयारियों में कांग्रेस बड़े ही जोश शोर से लगी हुई है.


अरुण यादव छत्तीसगढ़ के प्रभारी


कांग्रेस के'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान को लेकर मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है. यादव को छत्तीसगढ़ का अभियान प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह कांग्रेस नेता और राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है.बता दें कि अभियान को लेकर कांग्रेस के नेता बैठकें आयोजित कर रूपरेखा बना रहे हैं.एक दिन पहले राजधानी भोपाल में आयोजित बैठक के दौरान विधायक आरिफ मसूद ने दो विरोधिों को गले मिलवाया था.


ये भी पढ़ें


MP News: इंदौर के SGSITS में सीनियर छात्र ने ली रैगिंग, छह माह के लिए कैंपस से बाहर, इस तरह पकड़ में आया मामला