इंदौर: एसजीएसआईटीएस कॉलेज में एक बार फिर सीनियर छात्र द्वारा रैगिंग का मामला सामने आया है.एसजीएसआईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के मामले में सेकंड ईयर के स्टूडेंट को छह महीने के लिए कॉलेज से बाहर कर दिया है.एंटी रैगिंग कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज प्रशासन ने निर्णय लेते हुए चेतवानी भी दी है कि यदि इसके बाद भी इस तरह की गतिविधियों में पाए गए तो कॉलेज से बाहर कर दिया जाएगा.


कैसे पकड़ में आई घटना


दरअसल तीन दिन पहले इंदौर के श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड साइंस (Shri Govindram Seksaria Institute of Technology and Science- SGSITS) में रैगिंग की घटना सामने आई थी.एक सीनियर के निर्देश के बाद एक जैसी ड्रेस पहनकर करीब 15 स्टूडेंट कॉलेज पहुंचे थे.सभी छात्रों ने ब्लैक पैंट और लाइनिंग वाली शर्ट पहनी थी.यही नहीं फॉर्मल जूते और एक जैसी बेल्ट पहने थे. यह स्टूडेंट फॉर्मल ड्रेस कोड में थे.एक साथ इतने छात्रों को एक जैसी ड्रेस में देखने के बाद शिक्षकों को शक हुआ. उन्होंने छात्रों से पूछताछ की. इसमें रैंगिंग का खुलासा हुआ. छात्रों ने बताया कि वो एक जैसे कपड़े अपनी मर्जी से पहनकर नहीं आए हैं. छात्रों ने बताया कि सीनियर छात्र उन्हें अपने कमरों में बुलाकर टास्क देते हैं.टास्क पूरा नहीं करने वाले स्टूडेंट को सात दिन तक एक जैसी ड्रेस पहनना पड़ती है.जबकि कॉलेज द्वारा कोई ड्रेस कोड स्टूडेंट के लिए लागू नहीं किया गया है. 


कॉलेज प्रबंधन की कार्रवाई


वहीं इस मामले में कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों से बातचीत करने के साथ ही शिक्षकों ने उनके मोबाइल की भी जांच की. इस दौरान कुछ छात्र ने सीनियर छात्र प्रथुराज शर्मा पर रैगिंग का आरोप लगाया.प्रथुराज सेकंड ईयर में पढ़ता है.मामला कॉलेज के डायरेक्टर तक पहुंचा. इसके बाद सीनियर स्टूडेंट को नोटिस जारी कर एंटी रैंगिंग कमेटी को जांच सौंपी गई.


SGSITS के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश सक्सेना ने बताया कि एंटी रैगिंग कमेटी ने मंगलवार को रैगिंग से पीड़ित छात्रों के बयान लिए. इसके बाद देर शाम अपनी रिपोर्ट सौंप दी. रिपोर्ट के आधार पर दोषी सीनियर स्टूडेंट प्रथुराज शर्मा को छह महीने के लिए कॉलेज से बाहर किया गया है.उन्होंने बताया कि आरोपी छात्र को इस बात की चेतावनी दी गई है कि यदि इसके बाद भी उनसे अनुशासनहीनता की तो उसे कॉलेज से बाहर कर दिया जाएगा. 


इंदौर में यह रैगिंग का पहला मामला नहीं है. अभी कुछ महीने पहले ही इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भी रैगिंग का मामला सामने आया था. इसमें संयोगितागंज पुलिस ने रैगिंग करने वालो छात्रों को बेनकाब कर कार्रवाई की थी.


ये भी पढ़ें


Rahul Gandhi की राम से तुलना करने पर भड़के Narottam Mishra, सलमान खुर्शीद पर तंज कसते हुए कही ये बात