MP News in Hindi: मनुष्य को चंद्रमा पर भेजने की योजना पर हम काम कर रहे हैं. लेकिन हमें भेजने से ज्यादा चिंता उसको सकुशल वापस लाने की है, अन्यथा हम स्वयं को कभी क्षमा नहीं कर पाएंगे. भारत सरकार और उसके वैज्ञानिक इस परियोजना पर काम कर रहे हैं. ये बात भारत सरकार में मंत्री जितेंद्र सिंह ने चंद्रयान-3 की सफलता पर इंदौर में पत्रकारों से कही.उन्होंने कहा कि इस परियोजना को कॉस्ट इफेक्टिव बनाने के लिए वैज्ञानिकों ने अथक प्रयास किए. हमारा चंद्रयान एक महीने में चांद पर पहुंचा. उन्होंने कहा कि रूस हमसे काफी पहले चांद पर पहुंच चुका था. लेकिन हम सफलतापूर्वक वहां उतरने में सफल हुए. रूस इस परियोजना में विफल हो गया.
 
हिंदुस्तानियों की बचत की आदत
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उदाहरण देते हुए कहा कि भारत में लोगों को चीजों को कॉस्ट इफेक्टिव बनाने की आदत है. हम यहां वाहनों को चलाते वक्त भी ढलान पर बंद कर देते हैं ताकि उसका फ्यूल बचा सकें बस कुछ इसी तरह इस परियोजना पर भी काम किया गया


मोदी सरकार के दूरगामी फैसले
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में ही ये चंद्रयान-3 परियोजना सफल हो सकी है. मोदी सरकार में ऐसे कई फैसले लिए गए जिनको लेकर कहा गया कि ये फैसला क्यों लिया गया लेकिन उनका अब नतीजा सामने है. इनमें से एक डिजिटल इंडिया का फैसला भी था. कोरोना काल में जब पूरी दुनिया के उद्योग बंद हो गए तो भारत ने काम किया और दुनिया को विश्व गुरु बनकर दिखाया. उन्होंने कहा कि डिजिटल हेल्थ का सपना भी मोदी सरकार में ही पूरा किया गया. देश में इसका फैसला भी मजबूती से लिया गया और कोविड काल में इस फैसले के बारे में समझ आया.


बजट के लिए बनाया फाउंडेशन
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने चंद्रयान-3 की सफलता के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि इसरो का बजट बढ़ाने के लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया है. इसके लिए नेशनल रिसर्च फाउंडेशन बनाया गया है. इसका काम रिसर्च के लिए फंड की उपलब्धता सुनिश्चित करना होगा.


ये भी पढ़ें


MP: 'बहनों की आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा, जरूरत पड़ी तो...' जानें सीएम शिवराज ने क्यों दिया ये भावुक भाषण