MP Crime News: इंदौर में एक बच्चे की मौत के बाद जमकर बवाल मचा. दरअसल यहां महाराजा यषवंतराव चिकित्सालय में एक बच्चे को उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था. लेकिन उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. इस मामले में परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों ने लीपापोती का प्रयास किया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.बच्चे की मौत के एक दिन बाद शुक्रवार को परिजनों ने इंदौर के मालवा मिल चौराहे पर हंगामा किया. परिजनों ने चक्का जाम कर दिया. इसकी खबर पाकर बीजेपी के नगरअध्यक्ष गौरव रणदिवे मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. उन्होंने बच्चे के परिजनों को भरोसा दिलाया कि वो उन्हें न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे. 


अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी


प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सालय एमवाय अस्पताल  में गुरुवार को उपचार के दौरान 16 साल के एक बच्चे की मौत हो गई थी. पीयूष पिता मुकेश निवासी रुस्तम का बगीचा की मौत के विरोध में शुक्रवार दोपहर क्षेत्रीय निवासियों और परिजनों ने मालवा मिल चौराहे पर जाम लगाया. उन्होंने बच्चे का शव रखकर प्रदर्शन किया. विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


पुलिस के आश्वासन पर खोला जाम


सड़क जाम की सूचना पाकर एसीपी परदेसी पुरा भूपेंद्र सिंह भी वहां पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझने का प्रयास किया. लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोग अस्पताल के डॉक्टर और नर्सों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर अड़े रहे.हालांकि बाद में लोग लाश को लेकर मुक्तिधाम के लिए रवाना हुए. प्रदर्शन कर रही महिलाएं किसी की बात मानने को तैयार नहीं थीं. उनका कहना था कि डॉक्टरों को उनके सामने पेश किया जाए. मौके पर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने भी लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. चक्का जाम के कारण मार्ग के सभी रास्ते बंद हो गए थे. वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई थी.पुलिस प्रशासन की ओर से मिले कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोला और बच्चे के अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए. 


ये भी पढ़ें


MP Cabinet Expansion: राजेंद्र शुक्ल के एंट्री से विंध्य का समाधान नहीं, यहां राजपूत-ब्राह्मण की लड़ाई असली मुसीबत