Uma Bharti On US Illegal Migrants: अमेरिकी सैन्य परिवहन विमान सी-17 ग्लोबमास्टर III करीब 119 भारतीय नागरिकों को लेकर आज शनिवार रात 10 बजे अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा. इससे पहले अमेरिका का एक सैन्य विमान भारत के विभिन्न राज्यों के 104 अवैध प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा था. डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अवैध प्रवासियों के खिलाफ की गई इस कार्रवाई पर अब उमा भारती की प्रतिक्रिया आई है.
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेत्री उमा भारती ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा, "अमेरिका से वापस भेजे गए अवैध प्रवासी भारतीयों को जिस तरह से हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़कर वापस भेजा गया वह बेहद शर्मनाक एवं मानवता के लिए कलंक है." वहीं अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, "यह निर्दयता एवं हिंसक मनोवृति रेड इंडियंस के एवं अमेरिका में बसे हुए अफ्रीकी मूल के लोगों के मामले में अमेरिका की सरकारों ने कई बार दिखाई है."
उमा भारती ने इसे महापाप बतायाउमा भारती ने अपने तीसरे ट्वीट में कहा, "जब उनको हवाई जहाज से ही भेज रहे थे, हथकड़ी बेड़ी में उनको जकड़ कर रखना, अमेरिकी शासन की क्रूरता एवं अमानवीयता को दर्शाता है. अवैध तरीके से किसी देश में घुसना अपराध है, उसकी सजा के प्रत्येक देश में अपने कानून के अनुसार प्रावधान हैं किंतु ऐसी क्रूरता इस भूमंडल पर महापाप है."
PM मोदी और ट्रंप की मुलाकात के बीच हुई ये कार्रवाईबता दें यह प्रक्रिया ऐसे समय में की जा रही है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर आव्रजन सहित कई अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने एक संयुक्त मीडिया सम्मेलन के दौरान सत्यापित भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी में सहयोग की भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की, लेकिन साथ ही प्रवासियों का शोषण करने वाले मानव तस्करी नेटवर्क से निपटने की आवश्यकता पर भी जोर दिया.