Gwalior Shivaay Kidnapping Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिनदहाड़े छह साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया गया था. बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही मां की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर बाइक सवार दो बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. किडनैपरों पर ग्वालियर आईजी अरविंद कुमार सक्सेना ने 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. इसके बाद बदमाश डर की वजह से मुरैना में एक ईंट भट्टे पर बच्चे को छोड़कर भाग गए.
बता दें मुरैना के कांजी बसई इलाके में ईंट के भट्टे पर जब शिवाय को रोते हुए एक रिक्शा चालक ने देखा, तो वो पूरा मामला समझ गया. इसके बाद मुरैना पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मुरैना पुलिस ने ग्वालियर पुलिस से संपर्क साधा और परिजनों की शिवाय से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात कराई. इसके बाद बच्चे को सकुलशल बरामद कर लिया गया है.
मुझे मम्मी-पापा की याद आ रही थी- शिवायएनडीटीवी के एक रिपोर्ट के अनुसार, शिवाय ने घर पहुंचकर बताया कि "मुझे रस्सी से बांध दिया था. रास्ते में और उनके घर पर शाम को और रात को मुझे भूख लगी थी, लेकिन मैंने उसके घर पर कुछ नहीं खाया क्योंकि मुझे लगा ये जहर खिला देगा. फिर रात होते ही उन्होंने मुझे कंबल में ढक कर कहीं फेंक कर चले गए. इसके बाद एक अंकल अपने घर ले गए और उन्होंने मम्मी से बात करवा दी. उन्होंने मेरी रास्ते में और घर पर भी पिटाई की, ऐसा लग रहा था कि वो छोड़ेंगे नहीं और पैक करके कहीं ले जाएंगे. मुझे मम्मी और पापा की याद आ रही थी."
कैसे किया किडनैप?ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के सीपी कॉलोनी में रहने वाले राहुल गुप्ता गुड़ शक्कर के कारोबारी हैं. सदर बाजार में उनकी दुकान है. गुरुवार सुबह उनकी पत्नी आरती गुप्ता अपने छह साल के बेटे शिवाय गुप्ता को स्कूल छोड़ने के लिए घर से बाहर निकली थी. दोनों स्कूल की गाड़ी का आने का इंतजार कर रहे थे, इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे. एक बदमाश बाइक को स्टार्ट कर बैठा रहा और दूसरा बदमाश उतरकर मां-बेटे के पास पहुंचा. उसने मां की आंखों में मिर्ची झोंक दी और बच्चे को उनके हाथ से छुड़ाकर बाइक पर बिठाया और फरार हो गए.
ग्वालियर आईजी अरविंद कुमार सक्सेना के मुताबिक, आरोपियों की तलाश में लगातार टीम छापा मार रही है. इस घटना में मुरैना गैंग का हाथ होने की आशंका जताई जा रही थी. अब कई संदिग्ध पुलिस के रडार पर हैं.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण पर गरमायी सियासत, जीतू पटवारी बोले, 'सरकार की नीयत ठीक नहीं...'