Ujjain News: उज्जैन में करणी सेना के कार्यकर्ताओं से पुलिस की झड़प हो गई. झड़प में करणी सेना के कुछ कार्यकर्ताओं को चोट आई है. करणी सेना के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का पुतला जलाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर महिदपुर में लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज से नाराज कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए. घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में करणी सेना का आंदोलन चल रहा है.


करणी सेना के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प


प्रदेश भर में आंदोलन को समर्थन भी मिल रहा है. करणी सेना के कार्यकर्ता जगह-जगह सड़क पर उतरे हुए हैं. इसी कड़ी में उज्जैन जिले के महिदपुर में भी करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने शौर्य यात्रा निकाली थी. शौर्य यात्रा समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन करने की कार्यकर्ता कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने सीएम शिवराज का पुतला दहन कर रहे कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और करणी सेना के कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की हुई.






पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए लाठियां भांजी. घटना में आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को चोट आई है. पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि भोपाल में चल रहे आंदोलन के समर्थन में महिदपुर में शौर्य यात्रा निकाली जा रही थी. इस दौरान कुछ लोगों ने शौर्य यात्रा में बाधा पैदा करने की कोशिश की. पुलिस ने बल का प्रयोग करके लोगों को मौके से हटा दिया. पुलिस के हलके बल प्रयोग का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.




आंदोलन पर वरिष्ठ अधिकारी रख रहे हैं निगाह 


करणी सेना का उज्जैन जिले में भी अच्छा खासा प्रभाव है. पहले भी करणी सेना उज्जैन में विशाल आंदोलन कर चुकी है. करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता उज्जैन से भी भोपाल पहुंचे हुए हैं. इस बीच तहसील स्तर पर भी करणी सेना के समर्थन में आंदोलन शुरू हो गया है. पुलिस आंदोलन पर अब चौकस निगाह रख रही है. करणी सेना के आंदोलन की खबर पर वरिष्ठ अधिकारी खुद मॉनिटरिंग में जुट रहे हैं. 


MP Politics: सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह की सदस्यता पर संकट टला, स्पेशल कोर्ट के फैसले पर HC की रोक