Ujjain News: उज्जैन में भगवान महाकाल के नगर कोतवाल काल भैरव की सवारी धूमधाम के साथ निकली. इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर अवि प्रसाद और एडीएम संतोष टैगोर ने शासकीय पूजा की. पालकी में सवार होकर काल भैरव नगर भ्रमण पर निकले. इस दौरान जेल के मुख्य द्वार पर उनकी पूजा की गई.


 उज्जैन में कालों के काल भगवान महाकाल के सेनापति काल भैरव भैरव अष्टमी के अगले दिन नगर भ्रमण पर निकलते हैं. इसी प्रकार की परंपरा डोल ग्यारस पर भी निभाई जाती है. रविवार को काल भैरव की सवारी निकली. सबसे पहले काल भैरव मंदिर पर भगवान को छप्पन भोग लगाए गए. इसके बाद अपर कलेक्टर अवि प्रसाद और एटीएम संतोष टैगोर ने जिला प्रशासन की ओर से शासकीय पूजा की. प्राचीन समय से ही काल भैरव को भैरव अष्टमी के पूर्व सिंधिया परिवार की ओर पगड़ी चढ़ाई जाती है. यह परंपरा भी अपने आप में अनूठी है. जब भगवान काल भैरव की पूजा और आरती की गई, उस समय महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी संजय शर्मा सहित अन्य पंडित भी उपस्थित थे. आज परंपरागत पूजा का निर्वहन करने के लिए विशेष रूप से महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी काल भैरव मंदिर आते हैं.


 दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर


 भगवान महाकाल  के बाद काल भैरव ऐसे प्रमुख भगवान है जिन्हें जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है. मंदिर के बाहर गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद पालकी नगर भ्रमण के लिए रवाना हुई. शिप्रा नदी के सिद्धवट घाट पर भगवान काल भैरव की विधि विधान से पूजा की गई. पंडित राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के मुख्य द्वार पर भी काल भैरव को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. 




मदिरापान करते हैं काल भैरव


भगवान महाकाल के सेनापति काल भैरव मदिरापान करते हैं. यह मंदिर अपने आप में कई चमत्कारों से भरा हुआ है. आज तक तमाम वैज्ञानिक यह पता नहीं लगा पाए कि भगवान काल भैरव को चढ़ने वाली मदिरा कहां जाती है ? भगवान काल भैरव को मंत्रोच्चार के साथ पंडितों द्वारा मदिरापान कराया जाता है. मदिरा भगवान की थाली से धीरे-धीरे मूर्ति के अंदर प्रवेश कर जाती है. मंत्रोच्चार खत्म होने के साथ मदिरा भी खत्म हो जाती है. इस मदिरा का रहस्य पता करने के लिए कई बार कोशिश भी की गई मगर अभी तक रहस्य और चमत्कार बरकरार है.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: यूपी में आज लग सकती है RLD-SP गठबंधन पर मुहर, सीट शेयरिंग को लेकर है ये खबर


UP Weather and Pollution Report: जहरीली हवा से सांस लेना हो रहा मुश्किल, सर्दी और कोहरे का भी सितम शुरू