भोपाल: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर मध्यप्रदेश सरकार सख्त हो गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम हाऊस में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तमाम अधिकारी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी के साथ रविवार को मीटिंग की. इस मीटिंग में सीएम ने स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी की और कई नए निर्देश भी दिए. उन्होने ये भी कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे जिनको अभी कोई टीका नहीं लगा हैं उन को ध्यान में रखते हुए सोमवार से स्कूलों में सिर्फ 50% छात्र ही आएंगे. 


सीएम ने कही ये बात


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “मैं क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों से 1 दिसंबर को चर्चा करूंगा. सबको हम तैयार रखेंगे कि तीसरी लहर आ, तो उससे पूरी क्षमता के साथ लड़ा जा सकें. बिना समाज के सहयोग के ये लड़ाई जीतना कठिन है. पिछली बार भी हम सबके सहयोग से जीते हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं कल कलेक्टर्स, एसपी के साथ COVID19 के संबंध में वीसी के माध्यम से बैठक एवं समीक्षा कर संबंधित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दूंगा.”   


तेजी से फैलता है नया वेरिएंट


सीएम ने मध्यप्रदेशवासियों से अपील की है कि बिलकुल भी असावधानी ना बरतें. संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जो नियम हैं, उनका पालन जरूर करें. सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. हमारी कोशिश रहेगी कि तीसरी लहर न आए. टेस्ट, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और अस्पताल ले जाने और चिकित्सा जैसी सभी व्यवस्था हम करेंगे. अफ्रीका और दूसरे देशों में जो ये नया वेरिएंट है, वो ज्यादा तेजी से फैलता है. इसलिए सावधानी जरूरी है.  


लोगों से की मास्क लगाने की अपील


प्रमुख रूप से हमारे दो शहरों में भोपाल और इंदौर से ही कुछ पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. हालांकि इनकी संख्या ऐसी भी नहीं है कि हमारे मन में डर पैदा करें, लेकिन सावधानी जरूरी है. मेरा सभी प्रदेशवासियों से आग्रह है कि जागरुक रहें, मास्क लगाएं और दूरी बनाये रखें, हाथ पहले की तरह साफ करते रहें. जरा भी लक्षण दिखे, तो तुरंत टेस्ट करवाएं.