MP News: उज्जैन संभाग के आगर जिले में लगातार कौओं की मौत में बर्ड फ्लू की आशंकाओं को जन्म दे दिया. मौत का कारण पता लगाने के लिए मृत कौओं को भोपाल भेजा जा रहा है. इस खबर से पोल्ट्री फॉर्म संचालकों के भी होश उड़ गए. उज्जैन से 60 किलोमीटर दूर आगर में एक के बाद एक कौओं की मौत का मामला सामने आ रहे हैं. जब सफाई कर्मी बगीचों की सफाई करने पहुंच रहे है तो वहां भी मृतक कौओं पड़े मिल रहे हैं. 


नगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी बसंत दुगलज ने बताया कि एक साथ लगभग तीन दर्जन कौए मृत हालत में मिले हैं, इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारी को दे दी गई है. मृत कौओं को जांच के लिए भोपाल भेजा जा रहा है. वहां से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद यह पता चल पाएगा कि कौओं की मौत क्यों हुई है? हालांकि यह खबर जैसे ही आगर और आसपास के जिलों में फैली वैसे ही पौल्ट्री फॉर्म संचालकों में खलबली मच गई. 


पौल्ट्री फॉर्म संचालकों को हुआ भारी नुकसान


गौरतलब है कि पूर्व में बर्ड फ्लू के कारण पौल्ट्री फॉर्म संचालकों को बड़ा नुकसान हुआ था. वर्तमान समय में कोरोना के चलते पहले ही पौल्ट्री फॉर्म संचालक नुकसान के दौर से गुजर रहे हैं. इसी बीच इस खबर ने उनकी नींद उड़ा दी है. फिलहाल इस मामले में कौओं की मौत का कारण सामने आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी, मगर अभी पक्षियों पर मंडरा रहे खतरे को लेकर सभी चिंतित है. 


ये भी पढ़ें :-


Ujjain News: उज्जैन में शाही ठाठ-बाट के साथ निकली काल भैरव की सवारी, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर


Jabalpur News: कांगड़ा के रहने वाले सेना के जवान ने पत्नी सहित किया सुसाइड, जबलपुर के जैक रायफल्स में थी तैनाती