Truck Driver Strike Today: हिट एंड रन कानून के खिलाफ पिछले दो दिनों से चल रही बस-ट्रकों की हड़ताल खत्म हो चुकी है. देर रात हड़ताल खत्म होने से जनजीवन फिर से सामान्य हो गया है. आज सुबह से यात्री बस, स्कूल बस, ट्रक, सिटी बस फिर से सड़कों पर दौड़ने लगी. हड़ताल की वजह से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ. हिट एंड रन से जुड़े कानून के विरोध में नववर्ष के पहले दिन सोमवार से ड्राइवर हड़ताल कर रहे थे. हड़ताल के चलते जहां यात्री बसों को बस स्टैंड पर खड़ा कर दिया गया था तो वहीं हाईवे पर ट्रकों के पहिए थम गए थे.


वहीं राजधानी भोपाल में सिटी बस, स्कूल बस, टैक्सी सहित अन्य वाहन चलना बंद हो गए थे. ड्राइवरों की यह हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही थी. हड़ताल की वजह से सामान्य जन जीवन प्रभावित हो गया था. पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल खत्म हो गई. हड़ताल की वजह से दूध, सब्जी आदि दैनिक जरूरतों के दामों में भी इजाफा होने लगा था. 
सिटी बसों के पहिए भी थम गए थे.


भोपाल हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को भी सिटी बसों के पहिए  भी थमे गए थे. सिटी बसों के पहिए थमे होने की वजह से लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा. इधर ऑटो चालक संघ ने भी ड्राइवरों की हड़ताल को अपना समर्थन दे दिया था. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. 


खत्म हुई हड़ताल, सामान्य जीन जीवन


इधर हड़ताल खत्म होने के बाद आज बुधवार से जन जीवन फिर सामान्य नजर आया.सड़कों पर ट्रक-बस-सिटी बस-ऑटो-टैक्सी आदि वाहन चलते नजर आए. दूध और फल-सब्जियों की सप्लाई आम दिनों की सामान्य रूप से हुई. बुधवार सुबह करीब चार बजे से सड़कों पर यात्री बसें चलना प्रारंभ हो गई थी. भोपाल की मंडी में बुधवार रात करीब तीन बजे से भोपाल और अन्य जिलों से सब्जियों की छोटी-बड़ी गाड़ी व ट्रक आ चुके थे. हड़ताल खत्म होने से अब सब्जियों के दाम भी कम हो जाएंगे. 


दिल्ली में आयोजित हुई मीटिंग


इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की परिवहन समिति ने ड्राइवरों से हड़ताल खत्म करने की अपील की. नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने मंगलवार को ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस से मीटिंग की. उन्होंने कहा कि नया कानून अभी लागू नहीं हुआ है. भारतीय न्याय संहिता 106/2 लागू करने से पहले एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा होगी, उसके बाद ही कोई निर्णय होगा.


ये भी पढ़ें- Banswara: 'तुम्हारा तो APO करवाता हूं,' डॉक्टर पर गरजे BJP विधायक कैलाश मीणा और घंटे भर में आ गया ऑर्डर