Dewas Crime News: मध्य प्रदेश के देवास में जाकिर से परेशान होकर ज्योति नाम की एक विवाहिता ने एसिड पीकर अपनी जान दे दी. जब दर्द भरी यह दास्तान पुलिस तक पहुंची तो पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए.इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.उसके खिलाफ कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन कर इस मामले में लव जिहाद की धाराएं जोड़ने की मांग की, लेकिन पुलिस ने इससे इनकार कर दिया.


क्या है पूरा मामला


शिप्रा थाना प्रभारी अजय चानना ने बताया कि थाना क्षेत्र के शिप्रा-केसुनी मार्ग पर जया नामक विवाहिता को इलाके में रहने वाला जाकिर नाम का युवक लगातार परेशान कर रहा था.जया पिछले 6 माह से जाकिर की हरकतों से परेशान थी. दो बच्चों की मां जया ने कई बार जाकिर को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मान रहा था. इससे परेशान होकर जया ने एसिड गटक लिया. इसके बाद उसके परिजन उसे अस्पताल ले गए. पुलिस के मुताबिक जया को बोलने में भी दिक्कत आ रही थी, लेकिन उसने स्पष्ट रूप से कहा है कि जाकिर की प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्मघाती कदम उठाया है. 


जया को इंदौर के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, मगर उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. पुलिस ने बताया कि जया की मौत के बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता और नेताओं ने प्रदर्शन भी किया. 


जाकिर ने बताई पूरी कहानी


शिप्रा पुलिस ने जाकिर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ छेड़छाड़ के साथ-साथ आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने की तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.जाकिर पहले तो इनकार करता रहा लेकिन जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया. उसने कबूल कर लिया कि वह जया को एक तरफा प्रेम करता था.जाकिर मजदूरी करता है.


जया के साथ मजदूरी करता था जाकिर


शिप्रा इलाके की रहने वाली जया मध्यमवर्गीय परिवार से संबंधित है.वह कुछ समय पहले मजदूरी के लिए जाया करती थी.इस दौरान जाकिर भी उसके साथ मजदूरी करता था. जया और जाकिर का मकान भी एक ही मोहल्ले में 100 मीटर की दूरी पर स्थित हैं. इसी दौरान जया और जाकिर के बीच कुछ समय पहले पहचान हो गई.इसी जान पहचान को जाकिर प्रेम समझ बैठा और लगातार जया के पीछे पड़ गया.


हिंदूवादी संगठन लव जिहाद की धाराएं बढ़ाने पर अड़े


जया के एसिड पीने और उसकी मौत की घटना को लेकर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पुलिस अधिकारियों का घेराव भी किया. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों ने इस मामले में लव जिहाद की धाराएं भी बढ़ाने की मांग उठाई है.हालांकि थाना प्रभारी अजय चानना का कहना है कि यदि धोखाधड़ी पूर्वक कोई आरोपी धर्म छिपाकर विवाह कर लेता है तो लव जिहाद की एफआईआर होती है. इस मामले में कई धाराएं लगाई गई हैं मगर लव जिहाद की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध नहीं हुआ है.आरोपी जाकिर को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: जबलपुर में प्रियंका गांधी ने की मां नर्मदा की पूजा, BJP की ही पिच पर लड़ने का दिया संकेत