'लाडली बहना योजना' की पहली किश्त: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) 'लाडली बहना योजना' (Ladli Behna Yojana) के तहत राज्य की सवा करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में एक-एक हजार रुपये की पहली किस्त शनिवार को भेजेंगे.प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ बीजेपी के इस कदम को पार्टी नेता बहुत अहम मान रहे हैं.कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) जबलपुर में सोमवार को रैली करने जा रही हैं. बीजेपी ने उससे पहले योजना संबंधी कार्यक्रम को जबलपुर में ही रखा है.Read More


आज बहनों के खाते में आएंगे एक हजार रुपये


मध्य प्रदेश की सवा करोड़ बहनों को एक हजार रुपये का 'शगुन' देने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को रथ पर सवार होकर जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में पहुंचेंगे.यहां शाम 6 बजे सीएम शिवराज सिंगल क्लिक से बहनों के खाते में करीब एक हजार 250 करोड़ रुपये की राशि जमा करेंगे. बहनें रविवार से बैंक से इस राशि को निकाल कर खर्च कर सकेंगी.बता दें कि सीएम शिवराज का यह कार्यक्रम जबलपुर में ऐसे वक्त में हो रहा है जब सोमवार को इसी शहर में प्रियंका गांधी रैली कर कांग्रेस का चुनावी शंखनाद करेंगी.Read More


बीजेपी-कांग्रेस के बड़े नेताओं का एमपी दौरा
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ अब लोकसभा चुनाव की भी तैयारियां शुरु हो गई हैं. दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस  का राष्ट्रीय नेतृत्व मध्य प्रदेश को तरजीह दे रहा है. यही कारण है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी 12 जून को जबलपुर आ रही हैं, जबकि 22 जून को गृहमंत्री अमित शाह और 30 जून को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा खरगोन आ रहे हैं. राष्ट्रीय नेताओं के आगमन को लेकर मप्र के दोनों ही दलों के नेता तैयारियां कर रहे हैं.Read More


MPPSC-2020 का रिजल्ट
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार शाम राज्य सेवा परीक्षा 2020 की चयन सूची जारी कर दी.  साढ़े चार साल बाद किसी राज्य सेवा परीक्षा की फाइनल लिस्ट आई है. इस परीक्षा में मुरैना के अजय गुप्ता 1575 अंकों में से 939 अंक लाकर टॉप किया है.वहीं भोपाल की निधि भारद्वाज 924 अंकों के साथ दूसरे नंबर हैं. इंदौर निवासी सिम्मी यादव ने 923 अंक हासिल किया है. वो तीसरे स्थान पर रहीं.  इस परीक्षा के सर्वोच्च 10 स्थान में से चार पर लड़कियां रहीं. इन  सभी को डिप्टी कलेक्टर का पद मिला है. ओबीसी आरक्षण के विचाराधीन प्रकरण को देखते हुए आयोग ने फिलहाल अधूरा रिजल्ट ही जारी किया है. परीक्षा 260 पद के लिए ली गई थी, लेकिन परिणाम केवल 221 पदों का ही घोषित किया गया है. बाकी का परिणाम अदालत के फैसले के बाद जारी किया जाएगा.Read More


राष्ट्रीय किसान महासंघ की यात्रा
प्रदेश में बढ़ती राजनीतिक सरगर्मी के बीच अब एकबार फिर किसान केंद्र बिंदु में आने वाले हैं. राष्ट्रीय किसान महासंघ एक यात्रा निकलाने जा रही है जिसमें वर्तमान सरकार के 18 साल 6 महीने और कांग्रेस के 15 महीने की रिपोर्ट कार्ड किसानों के बीच रखी जाएगी. किसान नेता शिव कुमार शर्मा कक्काजी इसी यात्रा की रणनीति बताने निमाड़ पहुंचे हैं. कक्काजी ने खंडवा में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पहलवानों के प्रदर्शन से लेकर एमएसपी पर भी बात की. Read More


ये भी पढ़ीं


Indore Air Pollution: इंदौर की आबोहवा को किसकी लगी नजर, आखिर क्यों नहीं बुझ रही है ये आग!