कांग्रेस की कमजोर कड़ी: मध्य प्रदेश में इसी साल नवंबर-दिसम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) की बिसात पर कांग्रेस (Congress) एक-एक सीट पर जीत का गणित लगा रही है. राज्य विधानसभा की 230 सीटों में से 66 ऐसी हैं, जो कांग्रेस के लिए लगातार सिरदर्द बनी हुई हैं. यहां से पिछले 5 चुनाव से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ रहा है. अब कांग्रेस का दिल्ली और राज्य का नेतृत्व इन सीटों को जीतने के लिए 'प्लान-66' (Plan-66) पर काम कर रहा है. आलाकमान ने इन सीटों को पांच सेक्टर में बांट कर सेंट्रल ऑब्ज़र्वर भी नियुक्त कर दिए हैं. Read More


दमोह हिजाब केस की जांच के आदेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह के एक निजी स्कूल में कथित तौर पर हिजाब पहनाए जाने के मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मामले में दामोह के जिला कलेक्टर को जांच के निर्देश दिए हैं.  मुख्यमंत्री ने दमोह में हिजाब मामले में नाराजगी व्यक्त की है और दमोह कलेक्टर को हिजाब मामले की पूरी जांच के निर्देश दिए है.Read More


महाकाल लोक की फाइबर की मूर्तियां क्यों गिरीं: महाकाल लोक में सात करोड़ से ज्यादा की लागत से बनाई गई 105 मूर्तियां अगर डैमेज हो जाती हैं, तो इसकी कीमत 700 रुपये भी नहीं रहेगी. फाइबर की बनाई गईं सभी मूर्तियां केवल दिखने में सुंदर लगती हैं. हालांकि, मौसम की मार का इस पर काफी असर भी पड़ता है. ऐसे महाकाल लोक की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए मंदिर समिति और जिला प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ेगी. उज्जैन में पिछले दिनों आए आंधी-तूफान ने महाकाल लोक में रखी सप्त ऋषियों की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. अब मूर्तियों की क्षमता को लेकर कई प्रकार के सवाल खड़े हो रहे हैं. मूर्तिकार सुंदर गुर्जर के मुताबिक, फाइबर की मूर्तियां उस स्थिति में बनाई जाती है, जब पत्थर या अष्टधातु की मूर्ति बनाना संभव नहीं होता है. तीनों प्रकार में से सबसे नाजुक, सुंदर और सस्ती मूर्ति फाइबर की रहती हैं. इसका रखरखाव भी काफी आसान रहता है. हालांकि जब मूर्ति क्षतिग्रस्त होती है, तो इसकी कोई कीमत नहीं होती. Read More


इस तरह महिलाओं को लुभाएगी कांग्रेस: मध्य प्रदेश में सत्ताधारी दल बीजेपी की तरह अब मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी राज्य की आधी आबादी पर फोकस करने में जुटी है. प्रदेश की ढाई करोड़ महिलाओं के हित में कांग्रेस वचन पत्र ला रही है. इस वचन पत्र को 'प्रियदर्शिनी' नाम दिया गया है, जिसकी घोषणा प्रियंका गांधी करेंगी. Read More


नशेड़ी बेटे ने की मां की हत्या: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से एक ऐसी खबर आई है, जिसे जानकर आपका दिल दहल जाएगा. यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही 70 साल की बुजुर्ग मां को कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया. बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार ने बताया कि शाहपुर थाने के ग्राम खामनी में कृष्णा नाम के एक आदमी ने अपनी मां जीजा बाई की हत्या कर दी. Read More


ये भी पढ़ें


MP News: पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, जिंदा जले 4 लोग, 6 महीने पहले ही हुई थी दंपति की शादी