Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह के एक निजी स्कूल में कथित तौर पर हिजाब पहनाए जाने के मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मामले में दामोह के जिला कलेक्टर को जांच के निर्देश दिए हैं.  मुख्यमंत्री ने दमोह में हिजाब मामले में नाराजगी व्यक्त की है और दमोह कलेक्टर को हिजाब मामले की पूरी जांच के निर्देश दिए है.


उधर,गंगा जमुना स्कूल को लेकर शुरू हुए इस विवाद के बाद दमोह में हिंदूवादी संगठनों ने  बुधवार को  को दमोह कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई जांच को गलत ठहराते हुए जांच अधिकारियों पर भी आरोप लगाए हैं इसके अलावा लोगों ने स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की है ज्ञापन देने पहुंचे लोगों में शामिल मोंटी रैकवार ने कहा कि हिंदू धर्म की बेटियों को जानबूझकर हिजाब पहनने पर मजबूर किया जा रहा है हिंदुस्तान में इस तरह के खुलेआम हो रहे अपराध है और ऐसे लोगों को सजा जरूर मिलनी चाहिए. 


MP Election 2023: एमपी में महिला वोटर्स पर कांग्रेस की नजर, प्रियंका गांधी ने बनाया खास प्लान


सोशल मीडिया पर स्कूली बच्चियों का हिजाब वाला पोस्टर वायरल
इस स्कूल का एक पोस्टर वायरल हो रहा है जिसमें स्कूल की टॉपर लिस्ट है.और इन टॉपर्स में कुछ हिन्दू समुदाय की बच्चियों को हिजाब पहनाया गया है. हिजाब पहने स्कूली बच्चियों के मामले को लेकर कल दिन भर सोशल मीडिया के अलग अलग माध्यमो पर लोग स्कूल प्रबंधन को निशाने पर लिए है . हालांकि इस मामले में किसी भी स्कूली छात्रा के परिजनों ने कोई शिकायत दर्ज नही कराई है लेकिन वायरल पोस्टर के आधार पर कलेक्टर ने जांच कराई और कलेक्टर ने ऑफिसियल ट्वीटर पर जानकारी दी है कि वायरल पोस्टर मामला निराधार है और जांच में कोई दोषी नही पाया गया है. दूसरी तरफ इस मामले में स्कूल प्रबंधन भी मीडिया के सामने नहीं आ रहा है.