MP News: मध्य प्रदेश के हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र में बुधवार को भीषण हादसा हुआ. एक बेकाबू कार पेड़ से जा टकराई, जिससे गाड़ी में आग लग गई. इतनी तेज थी कि अंदर बैठे लोग बाहर नहीं निकल सके और कार में चार लोग जिंदा जल गए. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग थे, जिनमें पति-पत्नी और छोटा भाई. दंपति की शादी 6 महीने पहले ही हुई थी. 


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टिमरनी थाना क्षेत्र में पोखरनी गांव के पास सुबह 7.00 बजे एक बेकाबू कार पेड़ से टकरा गई. इससे कार में आग लग गई. कार बरकला चारखेड़ा गांव निवासी अखिलेश पिता महेश कुशवाह के नाम से रजिस्टर्ड है. कार में अखिलेश कुशवाह, राकेश पिता महेश कुशवाह, शिवानी पति राकेश कुशवाह और आदर्श पिता गोलू चौधरी सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटें इतनी खतरनाक थीं कि कार में बैठे लोग बाहर नहीं आ सके.


6 महीने पहले हुई थी शिवानी और राकेश शादी
बता दें इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हुई हैं, जिसमें तीन एक ही परिवार अखिलेश, राकेश और शिवानी थे. राकेश और शिवानी की छह महीने पहले ही शादी हुई थी. शिवानी सीहोर जिले के नसरुल्लागंज की रहने वाली थी. इस हादसे के बाद से वरकला चारखेड़ा गांव सहित नसरुल्लागंज में शिवानी के परिवार में भी शोक का माहौल है. 


फोटोग्राफी करने गए थे सीहोर
मृतकों के घरवालों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अखिलेश और आदर्श फोटोग्राफी का काम करते थे. आदर्श और अखिलेश फोटोग्राफी के लिए सीहोर के दीपगांव गए थे. लौटते समय उन्होंने भाई राकेश और उसकी पत्नी को गाड़ी में बैठा लिया था. रास्ते में यह खौफनाक हादसा हो गया. इधर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए टिमरनी अस्पताल भेजा था, जिसके बाद परिजनों को सभी के शव सौंप दिए गए.


यह भी पढ़ें: Mahakal Lok: खंडित प्रतिमा मामले में कांग्रेस ने हाई कोर्ट से की जांच कराने की मांग, BJP ने बताया 'गंदी राजनीति'