Rajasthan BJP News: कोटा में सनसनी पैदा करने वाला पर्चा एक हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता के घर चस्पा किया गया है. इसकी जानकारी मिलते ही कोटा शहर में बीजेपी कार्यकर्ता व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. यह पूरा मामला कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के बॉम्बे योजना का है. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.


उद्योग नगर थाने पर बीजेपी ने किया प्रदर्शन
इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में उद्योग नगर थाने पर प्रदर्शन किया. मनोज सुमन ने इस मामले में थाने पर शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस पड़ताल कर रही है कि यह मामला सही है या किसी ने शरारत की है, सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और जांच की जा रही है.




बीजेपी ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री हैं मनोज सुमन
मनोज सुमन ने बताया कि वह सुबह उठा तो उसके घर के बाहर दरवाजे पर धमकी भरा पर्चा चस्पा मिला जिसमें मनोज का सिर तन से जुदा करने की बात लिखी गई और लिखा गया कि ''अब तेरा समय आ गया है. तुझे और तेरे परिवार को अब हमसे कौन बचाता है. अब हम तुझे छोड़ने वाले नहीं हैं.''


परिवादी मनोज सुमन हिंदू संगठनों से भी जुड़ा हुआ है और बीजेपी ओबीसी मोर्चा का जिला मंत्री भी है. उद्योग नगर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि परिवादी मनोज ने सुबह सूचना दी थी. इसमें उसने बताया था कि आज शुक्रवार सुबह जब वह सो कर उठा तब घर के बाहर धमकी बार पर्चा चिपका हुआ मिला था, जिस पर सर तन से जुदा की धमकी लिखी हुई थी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. इसके बाद परिवादी के घर के आसपास जांच पड़ताल की गई, लेकिन कोई व्यक्ति नहीं मिला. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. 


ये भी पढ़ें: 'आने वाले 50 सालों में कांग्रेस का राज...', केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने साधा निशाना