Jodhpur Lok Sabha Elections 2024: जोधपुर लोकसभा सीट पर राजपूत वर्सेस राजपूत उम्मीदवार होने से चुनावी माहौल में और भी रंगत आ गई है. भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत पर विश्वास जताते हुए तीसरी बार मौका दिया है. वहीं कांग्रेस की ओर से तीसरी बार प्रत्याशी बदलते हुए. 


करण सिंह उचियारड़ा को अपना प्रत्याशी बनाया है. दोनों ही राजनीतिक दल के नेता व कार्यकर्ता चुनाव में जीत के लिए रण में उतर चुके हैं. और बयान बाजी भी मीडिया की सुर्खियां बन रही है. वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर चर्चाएं गर्म है.


'आने वाले 50 साल में कांग्रेस का राज नहीं आएगा'
बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस ने देश में 55 साल तक राज किया. लेकिन वे देश का भला नहीं कर पाए. 2004 से 2014 के कालखंड में जिस तरह के घोटाले और आतंकवादी घटनाएं हुई. वो किसी से छुपी नहीं है. लेकिन 2014 में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी तो दोनों सरकारों के राज में फर्क देश की जनता ने देखा है. आज देश बदलाव के दौर पर गुजर रहा है. विकसित भारत बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. 


'BJP दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है'
शेखावत ने कहा कि आज देश में कांग्रेस का कोई नाम लेने वाला नहीं है. जो हाल है उससे लगता है अगले 50 साल तक कांग्रेस का राज वापस नहीं आ सकता है. शेखावत ने कहा कि देश की जनता के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. पार्टी ने देश में दो बार बहुमत की सरकार बनाई है. क्योंकि मोदी जी के राज में देश की जनता का भरोसा जगह है. गरीबों के जीवन में परिवर्तन आया है.


जोधपुर में जल संकट के लिए पूर्ववर्ती सरकार जिम्मेदार : शेखावत
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कई जनसभाएं की इसी के साथ ही उन्होंने जोधपुर में जल संकट के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराया.


शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार ने अगर 2018 में सत्ता में आने के बाद लिफ्ट कैनाल के तीसरे पेज का काम शुरू कर दिया होता तो आज जोधपुर की जनता प्यासी नहीं रहती. 


'काम नहीं किया कांग्रेस'
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जोधपुर में जल संकट को देखते हुए चार झीलें रिजर्वायर बनाने का काम शुरू किया है. जिसके लिए 1400 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं. अगले 6 माह में इन्ह झीलों का काम पूरा हो जाएगा. प्रदेश के जल संकट पर काम करने का विषय राज्य सरकार का था. उन्होंने काम किया नहीं फिर भी कांग्रेस प्रत्याशी इसे मेरे माथे पर डालने की चेष्टा कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: एक साथ झुके हजारों सिर, कोटा में ईद की नमाज के बाद नेताओं और पुलिस प्रशासन ने दी मुबारकबाद