Jabalpur News: कोरोना की तीसरी लहर के दस्तक के बीच एक ओर जहां शासन प्रशासन और आम लोग बचाव में जुटे हैं तो वहीं दूसरी ओर धार्मिक अनुष्ठानों का क्रम भी शुरू हो गया है. संक्रमण की तीसरी लहर से बचाने जबलपुर संस्कारधानी में सूर्य उपासना की जा रही है. वैसे भी माना जाता है कि उत्तरायण का सूर्य मानव जाति को सभी संक्रमण जनित बीमारियों से मुक्त करता है.


शहर के बगलामुखी सिद्ध पीठ में इन दिनों वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ सूर्य देव का अर्चन और विधि विधान से पूजन पाठ किया जा रहा है. मठ के मुख्य पुजारी ब्रम्हचारी चैतन्यानंद जी का कहना है कि संक्रमण से मुक्ति में सूर्य उपासना उत्तम मानी गई है. जिस प्रकार के हालात पहली और दूसरी लहर में बने थे,वैसे हालात तीसरी लहर में न बने इसको लेकर यह धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है. 


ऐसी मान्यता है कि आदिकाल से ही जब भी कोई विपदा दस्तक देती है तब धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से उनपर विजय प्राप्त होती है. बेशक 21वीं सदी में अब एक ओर जहां विज्ञान तरक्की कर चुका है और सभी समाधान विज्ञान के तौर तरीकों से खोजा जाता है तो वहीं वैदिक धार्मिक अनुष्ठान आज भी विज्ञान को टक्कर देते हैं. जो भी हो सूर्य उपासना के माध्यम से जगत कल्याण की कामना और कोरोना संक्रमण से मुक्ति का यह प्रयोजन समाज में अच्छा संदेश देता है. वहीं लोगों को इस बात को भी समझना होगा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजेशन को अपनी दैनिक दिनचर्या में एक बार फिर अपनाने की जरूरत है.


ये भी पढ़ें:


MP News: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बाद अब म्यांमार भी भारत से रेल लाइन से जुड़ेगा, जबलपुर सीपीआरओ ने दी जानकारी


MP News: मध्य प्रदेश के कई इलाकों में अगले 5 दिनों तक हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि, जानें अपने इलाके का हाल