MP News: मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों तक कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ राज्य के कई हिस्सों में बादलों ने आसमान घेर लिया है. बीते दिन भी ग्वालियर और आस-पास के इलाकों में बारिश के हल्के छीटे पड़े थे. गुरुवार को राज्य के कई इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है. दिन और रात का तापमान बढ़ने का क्रम अभी भी जारी है. सुबह के समय रीवा-सतना के इलाके में कोहरा भी छाया हुआ था. न्यूनतम तापमान सबसे कम रीवा में 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
मौसम विभाग ने बताई बारिश की वजह
भोपाल स्थित केंद्रीय मौसम कार्यालय के मुताबिक वर्तमान में अफगानिस्तान के आस-पास पश्चिमी विक्षोभ (WD) एक चक्रवातीय परिसंचरण (Cyclonic circulation) के रूप में पछुवा पवनों के बीच एक ट्रफ (Trough aloft in westerlies) के साथ समुद्र तल से 3.1 किमी की ऊंचाई तक सक्रिय है. वहीं प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण (Induced Cyclonic Circulation ) अभी भी दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर सक्रिय है. गुरुवार रात से अगले तीव्र पश्चिमी विक्षोभ (Intense WD) के प्रभाव में राजस्थान के ऊपर प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय होने की संभावना बनी हुई है. इनके प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों खासकर ग्वालिया-चंबल संभाग में वर्षा/तड़ित झंझावात की गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं, जो प्रदेश के दूसरे हिस्सों में 12 जनवरी तक कहीं-कहीं बारिश और ओलावृष्टि के साथ जारी रह सकती हैं.
मध्य प्रदेश के चार महनगरों में 5 जनवरी को अधिकतम और 6 जनवरी को न्यूनतम तापमान
वर्षा 06.01.2022(पिछले 24 घंटे)
नौगांव- 4.8 मिमीगुना- 8.4 मिमीदतिया- 3.2 मिमीग्वालियर- 3.7 मिमीटीकमगढ़- 3.0 मिमीसतना- 2.0 मिमीखजुराहो- 2.6 मिमी
भोपालअधिकतम 26.5 / न्यूनतम 15.0 इंदौरअधिकतम 27.4 / न्यूनतम 15.2 जबलपुरअधिकतम 27.3 / न्यूनतम 14.7ग्वालियरअधिकतम 22.3 / न्यूनतम 11.3
यह भी पढ़ें-
MP High Court: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद महाराष्ट्र से छुड़वाए गए जबलपुर के 17 बंधुआ मजदूर