Indore News: पद्म भूषण (Padma Bhushan) से सम्मानित पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) का आज इंदौर पहुंचने पर ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया. देवी अहिल्या एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता और लोगों ने चरण छूकर आशीवार्द लिया और उनको सम्मान मिलने पर शुभकामनाएं दीं.


सुमित्रा ने सम्मान को बताया अच्छे कामों का नतीजा


मीडिया से बातचीत में ताई ने सम्मान को मां अहिल्या के आदर्शों और जनता का बताया. उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि बतौर स्पीकर काम करने का मौका दिया. उनके विश्वास से जिम्मेदारियों को अदा करना संभव हो सका. उन्होंने कहा कि वर्षों तक ईमानदारी के साथ किए गए अच्छे कामों का नतीजा मिला है. इंदौर वासियों से मिले प्रेम और सहयोग को भुलाया नहीं जा सकता. इससे साबित होता है कि साधारण तरीके से राजनीति करनेवाली महिला को भी सम्मान मिल सकता है. 


राजनीति नहीं करने के सवाल को ताई ने हंसकर टाला


उनसे भविष्य में सक्रियता को लेकर पूछे जाने पर महाजन ने कहा कि ऐसा बोलो ताई बहुत हुआ अब आराम करो. हालांकि, आगे उन्होंने काम करते रहने की बात जरूर कही. राजनीति नहीं करने के मुद्दे पर उन्होंने हंसकर बीजेपी नगर अध्यक्ष की तरफ इशारा किया और कहा कि गौरव जो कहेगा करूंगी. अटल बिहारी की बात को याद कर ताई ने कहा कि बाकी सब पद से पूर्व होते हैं, कार्यकर्ता से कोई पूर्व नहीं होता तो आज भी मैं कार्यकर्ता हूं. सुमित्रा महाजन के नाम 8 बार लगातार लोकसभा चुनाव जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बनाने का है. उन्होंने 16वीं लोकसभा में स्पीकर बन दायित्व को बखूबी निभाया. साल 1989 में उन्होंने पहली बार पूर्व मंत्री प्रकाशचंद्र सेठी को लोकसभा के चुनाव में हराया.


कुपोषण के खिलाफ अभियान चलाएगी केंद्र सरकार, 75 गांवों में जागरूकता कार्यक्रम की होगी शुरुआत


Cruise Drugs Case: पहले बिछाया जाल और फिर बटोरा माल? जानें क्रूज ड्रग्स कांड में डील का खेल