Sehore News: सीहोर जिले में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लेने के 48 घंटे में 19 वर्षीय युवक की कथित मौत का मामला सामने आया है. एक अधिकारी ने आज इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य अमले का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हो रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजहों का खुलासा हो सकेगा. हालांकि, उसका ये भी कहना है कि टीकाकरण के लिए जरूरी दिशा निर्देशों का पालन किया गया था.
टीकाकरण से कथित मौत का मामला उजागर
आष्टा के प्रखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीर गुप्ता ने बताया कि शुभम परमार को छह नवंबर को भंवरा गांव में कोरोना के खिलाफ वैक्सीन की पहली खुराक लगायी गई और आधे घंटे तक स्वास्थ्य दल की निगरानी के बाद परमार घर लौट गया. उन्होंने शुभम के परिवार के हवाले से कहा कि अगली सुबह उसे उल्टी होने लगी. उसके बाद परमार को आष्टा के सिविल अस्पताल में लाया गया, जहां से उसे सीहोर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह का होगा खुलासा
गुप्ता ने टीकाकरण के बाद दिशा-निर्देशों के अनुसार शुभम के स्वास्थ्य की निगरानी करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शुभम की मौत के कारणों की जांच की जाएगी. भोपाल एम्स से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा. शुभम के पिता मानसिंह के मुताबिक एम्स के डॉक्टरों ने सूचित किया है कि आठ दिनों में पीएम रिपोर्ट क्षेत्र के संबंधित थानों को सौंप दी जाएगी.