Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिला कोर्ट में तलाक लेने आए पति-पत्नी और उनके घरवालों के बीच सोमवार (6 मई) को जमकर मारपीट हुई. पति-पत्नी के रिश्तों मे तनाव के चलते खंडवा जिला कोर्ट में तलाक की कार्रवाई चल रही थी. इसके बाद बाहर निकलते ही पति ने पत्नी से कह दिया कि अब तू तेरे रास्ते, मैं मेरे रास्ते जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच पथराव हो गया.


कोर्ट परिसर के बाहर दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थर चले, जिसमें दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए. इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया था कि कोर्ट परिसर के बाहर अफरा-तफरा मच गई. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और सभी को थाने ले आई. दोनों पक्षों के घायलों का मेडिकल करवाया गया. एक-दूसरे की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने काउंटर केस दर्ज किया.


क्या है पूरा मामला?
बता दें घटना सोमवार शाम चार बजे के आसपास की है. ग्राम बोरगांव के लड़की पक्ष और ग्राम हिवरा फाटा के लड़के पक्ष के दोनों तरफ के लोग कोर्ट परिसर में तलाक को लेकर कार्रवाई के लिए पहुंचे थे. कार्रवाई के बाद पति ने अपनी पत्नी को कहा कि आज से तेरा-मेरा रिश्ता खत्म इस बात को लेकर लड़की पक्ष का लड़के से विवाद हो गया.


इसके बाद लड़का भी अपने पक्ष के लोगों के पास पहुंच गया, जिसके बाद मामूली कहासुनी एक बड़े विवाद में तब्दील हो गई. देखते ही देखते कोर्ट परिसर के बाहर जमकर हंगामा होने लगा. इस बीच दोनों तरफ से जमकर पथराव हुए, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं. घटना से कोर्ट परिसर क्षेत्र में भगदड़ की स्थिति बन गई.


दोनों पक्ष से पत्थर बरस रहे थे. किसी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति संभालते हुए दोनों पक्षों को थाने ले गए. 


थाना प्रभारी कोतवाली दिलीप सिंह देवड़ा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद में पत्थराव हुआ था. सूचना मिलते ही सभी को थाने लाया गया. विवाद में आठ लोग घायल हुए हैं. एक-दूसरे की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज किया है.



अक्षय कांति बम के पार्टी छोड़ने के बाद इंदौर में कांग्रेस की नई रणनीति, BJP की बढ़ेगी मुश्किल?