मेघालय में लापता इंदौर की महिला सोनम रघुवंशी की मां संगीता रघुवंशी ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि आखिरी बार 23 तारीख को बात हुई थी. मैंने पूछा था बेटी आज तो तेरा उपवास है, फराल किया कि नहीं. इस पर बेटी ने जवाब दिया कि अभी नहीं किया है. अभी देखता हूं, कुछ होगा तो खाएंगे.
'जल्द से जल्द सीबीआई की जांच हो'
संगीता रघुवंशी ने ANI से बातचीत में कह, "12 बजे के पहले बात हुई थी. इसके बाद मैंने बात नहीं की. फिर उसकी सास ने एक-डेढ़ बजे बात की थी. शाम को फोन लगाया तो लगा ही नहीं. बंद आ रहा था. बस अब यही कहना है कि जल्द से जल्द सीबीआई की जांच हो."
'आर्मी को भेज दें ताकि जल्द से जल्द ढूंढ़ कर ले आएं'
सोनम की मां ने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और अमित शाह से मांग की कि आर्मी को भेज दें ताकि जल्द से जल्द ढूंढ़ कर ले आएं. मेरी बेटी जहां भी हो उसको ले आएं, यही मेरी विनती है. हम आस लगाए बैठे हैं कि कहीं से कोई खबर आ जाए लेकिन कुछ नहीं आ रहा. अब क्या कर सकते हैं?
पिता बोले- सीएम पूरा सहयोग कर रहे
वहीं सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने कहा, "कैलाश विजयवर्गीय, मुख्यमंत्री और शिवराज सिंह चौहान से पूरा सहयोग कर रहे हैं. यहां के सांसद भी पूरी सहयोग दे रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह भी काम कर रहे हैं. वो वहां के मुख्यमंत्री के संपर्क में हैं. लेकिन वहां (मेघालय) का प्रशासन का लापरवाही कर रहा है. दिल्ली तक सब काम सही चल रहा है. सीसीटीवी हमने निकाला लेकिन ये पुलिस का काम है. एक्टिवा में जो बच्चे का सामान रखा था वो गायब है, पुलिस को बताना चाहिए."
पुलिस पर उठाए सवाल
देवी सिंह ने आगे कहा, "मेरा बेटा वही है. मेरा बेटा पुलिस का काम थोड़ी करेगा. पुलिस का काम तो पुलिस को करना चाहिए...पुलिस को 100 परसेंट मालूम है कि किस गैंग ने ये किया है, क्योंकि वहां तो गैंगवार चलता है. पूरा थाना उसके दबाव में है. बांग्लादेश बच्ची जा ही नहीं सकती."
2 जून को मिली पति की लाश
बता दें कि सोनम अपने पति राजा रघुवंशी के साथ 23 मई को लापता हो गई. दोनों अपने हनीमून के दौरान मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के नोंग्रियाट गांव में एक होमस्टे से निकलने के कुछ ही घंटों बाद लापता हो गये थे. 2 जून को राजा का शव होमस्टे से करीब 20 किलोमीटर दूर सोहरा इलाके में एक झरने के पास एक गहरी खाई में मिला.