Sonam Raghuvanshi News: मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच जारी है. राजा रघुवंशी की हत्या की जांच के सिलसिले में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी को मेडिकल टेस्ट के लिए गाजीपुर के अस्पताल में ले जाया गया. सोनम को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाते वक्त कई  पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे. शिलॉन्ग से लापता हुई इंदौर की सोनम रघुवंशी ने गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर किया है.

मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान सोनम रघुवंशी हाथ जोड़ते हुई नजर आई. इस दौरान उनके साथ महिला पुलिस कर्मचारी भी मौजूद थीं. सोनम रघुवंशी पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप लगा है. पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि शादी से पहले सोनम का राज कुशवाहा से अफेयर चल रहा था और इसी वजह से उसने अपने पति की सुपारी दी लेकिन वो खुद को बेकसूर बता रही है. 

सोनम रघुवंशी ने पति की हत्या से किया इनकार

वहीं, सोनम रघुवंशी ये दावा कर रही है कि उसका इस मर्डर से कोई वास्ता नहीं है. उसे मणिपुर में कुछ लोगों ने अगवा किया और गाजीपुर लाकर छोड़ दिया. सोनम का परिवार भी अपनी बेटी के बचाव में है. 9 जून को पत्नी सोनम रघुवंशी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों को शिलॉन्ग लेकर जा रही है और उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी. सोनम को भी मेघालय लेकर जाया जाएगा. मेघालय पुलिस सोनम को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ करेगी.

2 जून को राजा रघुवंशी का मिला था शव

मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी. ये कपल 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय के शिलॉन्ग के लिए रवाना हुआ था. शुरुआत में परिवार की दोनों से बात होती रही, फिर संपर्क टूट गया. 23 मई को दोनों लापता हो गए. दोनों के मोबाइल बंद हो गए तो परिवार वालों को चिंता हुई. एनडीआरएफ और पुलिस ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया. 2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई से बरामद किया गया.