Raja Raghuvanshi And Sonam: मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के बाद परिवार इंसाफ की अपील कर रहा है. इस बीच खुद को राजा रघुवंशी की बहन बता रही श्रृष्टी रघुवंशी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अपनी भाभी से पूछा कि आखिर उसे क्यों मारा.

वीडियो बयान में भावुक नजर आ रहीं श्रृष्टी ने कहा, ''मेरे भाई ने सोनम रघुवंशी के साथ सात फेड़ों के साथ सात जन्मों का वादा किया था और वो सात दिन भी नहीं रह पाई उसके साथ, ऐसा क्या किया था मेरे भाई ने, जो उसे मार डाला. अगर मेरा भाई पसंद नहीं था, कोई और पसंद था तो भाग जाती. मारा क्यों उसको? किसी का बेटा, किसी का भाई क्यों छीना.''

श्रृष्टी लगातार शेयर कर रहीं थी वीडियो

श्रृष्टी ने भाई की शादी के समय का कई वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वो काफी खुश नजर आ रही हैं. जब राजा और सोनम लापता हुए तो उन्होंने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट डाले और इंसाफ की मांग की. इस बीच सोनम के गुनाह का पता चलने से सभी चकित रह गए.

सोनम रघुवंशी 8-9 जून की रात को यूपी के गाजीपुर में काशी ढाबा पर रुकी और उसने घरवालों को अपने बारे में सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. 

सोनम ने दी थी हत्या की सुपारी

मेघालय पुलिस का कहना है कि सोनम और उसके बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा ने तीन लोगों को हत्या की सुपारी दी थी. इस मामले में सोनम, राज और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब मेघालय पुलिस सभी को शिलॉन्ग ले जा रही है. जहां पूछताछ होगी.

सोनम और राजा की 11 मई को शादी हुई थी. इसके बाद दोनों शिलॉन्ग में हनीमून मनाने के लिए 20 मई को रवाना हुए. 23 मई को दोनों लापता हो गए. इसके बाद सर्च के दौरान दो जून को राजा की लाश मिली. सोनम की तलाशी के दौरान पुलिस को शक हुआ और हत्या के एंगल से भी जांच शुरू की. अब आज बड़ा खुलास हुआ.