Bhopal News: संसद के दोनों ऊपरी और निचले सदन में शनिवरा (10 फरवरी) को राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया. राम मंदिर पर चर्चा के दौरान भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. सदन में अपने संबोधन में सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि यह एक अद्भुत समय है. भगवान राम का मंदिर मूर्त रुप में हम सभी के सामने है. जहां रामलला अपने भव्य और दिव्य रुप में मौजूद हैं. उन्होंने राम मंदिर को लेकर आगे कहा कि यह सिर्फ एक मंदिर नहीं है, बल्कि हमारे देश, हिंदू और हिंदुत्व, सनातन, हमारे धर्मग्रंथों और पूरे देश के लोगों के लिए एक आदर्श है. 


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चर्चा के दौरान ने कहा कि राम मंदिर पर लोकसभा में जो प्रस्ताव पारित हुआ, वह आने वाली पीढ़ी को देश के मूल्यों पर गर्व करने का मौका देगा. बीजेपी ने इस प्रस्ताव को लाने से पहले अपने सांसदों को लेकर व्हिप जारी किया था. इसी क्रम में 17वीं लोकसभा के आखिरी सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने अपने पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियों, राम मंदिर, नए संसद भवन, न्याय संहित सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा कि इस कार्यकाल में बहुत सारे रिफॉर्म्स हुए, इसमें 21वीं सदी के मजबूत भारत की नींव नजर आती है. 


'सालों से राम मंदिर मामला रहा है अटका'
राम मंदिर के धन्यवाद प्रस्ताव पर गृह मंत्री अमित शाह ने चर्चा करते हुए कहा कि राम मंदिर आंदोलन से गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "राम मंदिर आंदोलन से अनजान होकर कोई भी देश के इतिहास को पढ़ नहीं सकता है." उन्होंने आगे कहा कि सन् 1528 से हर पीढ़ी ने इस आंदोलन को किसी न किसी रूप में देखा है. ये मामला लंबे समय तक अटका और भटका रहा. इस मामले में बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही समय ही इस सपने को पूरा होना था और आज देश ये सिद्ध होते देख रहा है. 


ये भी पढ़ें:


MP Politics: जबलपुर में कांग्रेस अध्यक्ष और नगर निगम नेता प्रतिपक्ष के लिए घमासान, भोपाल से दिल्ली तक हो रही लॉबिंग