MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की जान ले ली. बेटा अपनी मां से मुआवजे की रकम हड़पना चाहता था, इसलिए उसने जन्म देने वाली मां को ही मारने की साजिश रच डाली और मौका मिलते ही उसकी हत्या कर दी. घटना सिंगरौली जिले के लंघा डोल के झलरी गांव की है.


मृतका की पहचान सोनकुंवर सिंह (60 वर्षीय) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतिका सोनकुंवर सिंह अपने छोटे बेटे मोहन सिंह के साथ रहती थी ,एक दिन वह अपने सम्पति की सारे दस्तावेज लेकर अपने दूसरे घर में चली गई, उसके बेटे मोहन सिंह को लगा कि अब मां को मुआवजे की राशि मिलेगी तो सारा पैसा भाइयों में बांट देगी और मुझे कम पैसा देगी.


दरअसल मोहन सिंह के पिता की मौत हो जाने के बाद उसके सम्पति का मालिकाना हक उसकी मां को हो गया, मां ने हिस्सा का बंटवारा नहीं किया था, इसी बीच उसकी जमीन एमपीडीसी कोल ब्लॉक के द्वारा अधिग्रहित कर ली गई, जिसका मुआवजा उसके मां के खाते में आना था, इसी लालच में उसके बेटे ने 11 सितंबर 2022 को जिस घर में उसकी मां रहने गई थी, वहां पहुंच गया, और मां से विवाद करने लगा,इसके बाद उसकी गला घोंटकर उसकी हत्या कर की और दस्तावेज लेकर फरार हो गया.


कैसे हुआ  हत्याकांड का खुलासा 


झलरी गांव निवासी ललनधारी सिंह ने 12 सितंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई की उसकी मां की मौत अज्ञात कारणों से हो गई है, पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेजा, पीएम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि महिला की मौत गला घोंटने से हुई है. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस हर पहलू पर जांच की , जिसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया ,और मामले का खुलासा कर दिया.पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.


पुलिस ने बताया कि मृतिका सोन कुंवर सिंह के पास 30 एकड़ जमीन झलरी गांव में है ,जिसका भू अर्जन एपीएमडीसी कंपनी के द्वारा किया गया था,लेकिन मुआवजा की राशि उसके खाते में नहीं आई थी, करोड़ों में मुआवजा बना था, मृतिका अपने छोटे बेटे के साथ रहती थी ,लेकिन घटना के एक दिन पहले वह अपने दूसरे घर में चली गई थी. पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हत्या के आरोप में मोहन सिंह (25 वर्ष) निवासी झलरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.


इसे भी पढ़ें:


Indore News: इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में अब नहीं आएगा बिजली बिल! प्रबंधन ने किया ये खास इंतजाम


MP News: जबलपुर नगर निगम की बैठक में जोरदार हंगामा, पक्ष- विपक्ष ने अधिकारियों पर लगाया ये बड़ा आरोप