Madhya Pradesh News: एमपी के सिंगरौली (Singrauli) जिले से एक झकझोर कर रख देने वाली खबर सामने आई है. यहां भतीजे ने बीते दिन यानी 18 फरवरी की आधी रात में अपने ही बड़े पिताजी और बड़ी मां की धारधार हथियार से हमला करके हत्या (Murder) कर दिया था. पुलिस (Singrauli Police) ने बताया कि जादू टोना और काला जादू करने के संदेह में इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. फिलहाल पुलिस ने मृतक के भतीजे को गिरफ्तार कर हत्या की इस गुत्थी को सुलझा लिया है .  


पुलिस के अनुसार रामप्यारे बैगा और उसकी पत्नी फुलझरिया बैगा के खून से लथपथ शव 19 फरवरी 2023 को सुबह चितरंगी थाना क्षेत्र के दूरदुरा गांव में उनके घर के अंदर मिले थे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर पुलिस अज्ञात लोगों पर हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई थी. इसी दौरान संदेह होने पर मृतक दंपति के भतीजे को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उसने अपने ही बड़े पिताजी और बड़ी मां की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया .


जादू-टोने के शक में हत्या 
इस हत्या का खुलासा करते हुये चितरंगी थाना प्रभारी डीएन राज ने बताया कि, रामललन बैगा मृतक रामप्यारे बैगा के सगे छोटे भाई बंधुलाल बैगा का लड़का है. मृतक गांव मे झाड़ फूंक जादू टोने की वजह से फेमस था और आस पास के गांव के लोग उसके पास झाड़ फूंक कराने के लिए जाते थे. एक साल पहले आरोपी की पत्नी का आठ माह का गर्भ गिर गया था. आरोपी किसी दूसरे से झाड़ फूंक कराया तो ओझा ने बताया कि परिवार के ही लोग जादू टोना कर दिये हैं, जिसके वजह से बच्चा गर्भ से गिर गया. इसी बीच फिर से उसकी पत्नी के पेट मे गर्भ ठहर गया, उसे इस बात की आशंका थी कि जादू टोने से फिर से उसके पत्नी का गर्भ गिर न जाये, इसी अंधविश्वास के डर से उसने अपने ही बड़े पापा और बड़ी मां की हत्या का प्लान तैयार किया.  


कैसे दिया वारदात अंजाम
18 फरवरी 2023 की रात अपने घर मे रामप्यारे और उसकी पत्नी फुलझरिया बैगा अकेले थे. इस बात की जानकारी आरोपी रामललन को मिली. आधी रात में रामललन हथियार लेकर उनके घर पहुंचा और धारदार हथियार से दोंनो के सिर पर वार कर दिया, जिससे दोनों दंपति की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी रामललन बैगा को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है.


MP Budget 2023: MP विधानसभा का बजट सत्र आज से होगा शुरू, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, हंगामे के आसार