Weather Today in Madhya Pradesh, Rajasthan: फरवरी का महीना जाते जाते उत्तर भारत में तेज गर्मी पड़ने लगी है. तेज धूप लोगों को अप्रैल-मई जैसे मौसम का एहसास करा रही है. मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी तापमान काफी बढ़ गया है, जिससे अभी से लोगों को पसीना आने लगा है. बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां बढ़ती गर्मी से लोगों को अभी से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि गर्मी इसबार कई रिकॉर्ड तोड़ेगी. एमपी में रात का तापमान भी 20 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा. राज्य में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. लगभग सभी जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. 

एमपी के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा चला गया है और गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. अगले 3-4 दिन तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा. राजधानी भोपाल में रविवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भोपाल में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा और धुंध छाई रहेगी. रविवार को इंदौर में न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इंदौर में आज यानी सोमवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और धुंध छाई रहेगी.

राजस्थान का मौसमराजस्थान में भी फरवरी की गर्मी से लोग हैरान और परेशान हो गए हैं. तापमान जिस तरह से बढ़ रहा है और मौसम में बदलाव को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि मार्च के महीने में भीषण गर्मी पड़ेगी. मार्च के पहले हफ्ते में ही राजस्थान के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. राज्य में थोड़ी गिरावट के बाद अभी तापमान सामान्य है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में यह बढ़ेगा. मार्च के पहले हफ्ते में ही राज्य में तेज गर्मी पड़ेगी. बीते 24 घंटों में राज्य के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा. 

MP Police: खंडवा में SISF जवान ने खुद की बंदूक से मार ली गोली, जानिए आत्महत्या के पीछे का कारण