Singrauli Crime News: मध्य प्रदेश की उर्जाधानी सिंगरौली जिले में अपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. आए दिन बदमाश नए-नए तरीकों से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सिंगरौली जिले से सामने आया है, जहां बेखौफ अपराधियों ने कलक्ट्रेट कार्यालय का अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से राहत राशि दिलाने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया. 


दरअसल यह मामला सिंगरौली जिले कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां बीते दिनों एक ठग ने विनोद यादव निवासी हर्रा चंदेल थाना जियावन से फोन पर बात कर सरकारी राहत राशि दिलाने का झांसा दिया. ठग ने पीड़ित से फोन पर कहा कि मैं कलेक्ट्रेट से अधिकारी बोल रहा हूं. अपराध से संबंधित राहत राशि यहां कलेक्ट्रेट आकर ले लो. कलेक्ट्रेट पहुंचे पीड़ित से डीडी बनवाने के नाम पर आरोपी 54 हजार रुपए लेकर फरार हो गया. कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. 


धोखाधड़ी के पैसों से आरोपी ने खरीद लिया मोबाइल


एसआइ उदय करिहार ने बताया कि आरोपी शेर अली पिता बजीर बक्श उम्र 32 वर्ष निवासी देवगवां ने, बीते 11 जुलाई को फरियादी विनोद कुमार यादव निवासी हर्राचंदेल के साथ 54 हजार रुपए की ठगी की थी. आरोपी ने बताया कि उसने धोखाधड़ी के पैसे से मोबाइल फोन ले लिया है. आरोपी के द्वारा इसके पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है, जिसको लेकर आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने और जियावन थाने में मामले दर्ज हैं.


पीड़ित को प्रशासन के तरफ से मिलने वाली थी राहत राशि


बताया जा रहा है कि विनोद यादव निवासी हर्रा चंदेल की लड़की ने थाने में रेप की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी राहत राशि शासन स्तर से मिलने वाली थी. इसी बात की जानकारी आरोपी को लग गई, फिर उसने ठगी करने का एक प्लान तैयार किया. आरोपी ने रेप पीड़िता के पिता को फोन कर बताया कि वह डीएम ऑफिस में अधिकारी है, उसने पीड़िता के पिता को बताया कि आपकी लड़की को मिलने वाली राहत राशि निकलने वाली है. आप 55 हजार रुपये लेकर कलेक्ट्रेट आ जाइए.


डीएम ऑफिस के पास बुलाकर पीड़ित से 54 लेकर ठग हुआ रफूचक्कर


पीड़िता के पिता को भी इस बात का शक नहीं हुआ कि कोई अधिकारी नहीं बल्कि ठग है. जिसके बाद पीड़ित विनोद यादव पैसे लेकर डीएम ऑफिस के आस पास पोस्टमार्टम घर के पास पहुंच गये. ठग ने विनोद यादव से डीडी बनवाने के नाम पर 54 हजार रुपये लिए और मौके से रफाचक्कूर हो गया. ठगे जाने का शक होने पर पीड़ित ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम एक्टिव हो गई और आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: रेप से जुड़े मामले को लेकर राजेंद्र गुढ़ा के घर पहुंची जोधपुर पुलिस, राजस्थान में सियासी हलचल तेज