Khandwa News: मध्य प्रदेश सरकार जमीन के पट्टा बांटने की योजना बना रही है.खंडवा के बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा ने इस योजना को एक समाज विशेष से जोड़ कर प्रचारित किया.विधायक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी.उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को मिली बड़ी सौगात.उनकी यह बात सिंधी समाज को नागवार गुजरी. सिंधी समाज बीजेपी विधायक की सोशल मीडिया पोस्ट का विरोध कर रहा है. सिंधी समाज ने एक ज्ञापन भगवान झूलेलाल को समर्पित किया है.सिंधी समाज ने विधायक से माफी मांगने की मांग की है.


क्या लिखा था बीजेपी विधायक ने


झूलेलाल को समर्पित ज्ञापन पर लिखा है कि भगवान झूलेलाल बीजेपी विधायक को सद्बुद्धि दें.इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी जिलाध्यक्ष को बुलाकर उन्हें चेतावनी दी है.विरोध बढ़ता देख विधायक देवेंद्र वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट हटा ली है.लेकिन अब उसका स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है.






सिंधी समाज ने भगवान झूलेलाल को दिए ज्ञापन में लिखा कि हम सनातनी सिंधी समाज सालों से भारतीय संस्कृति के पूजक और बहुसंख्यक हिंदू समाज का अभिन्न अंग हैं.हम बंटवारे का दंश झेलकर अखंड भारत के सिंध प्रांत से अपना सर्वस्व त्याग कर भारत के विभिन्न हिस्सों में प्रेम भाव से सालों से राष्ट्रहित की भावना लिए सभी वर्गों के साथ एकता से रह रहे हैं.लेकिन समय-समय पर कुछ अल्पबुद्वि व्यक्तियों द्वारा हमारे समाज को शरणार्थी, पाकिस्तानी कहकर अपमानित किया जाता है.इसी तरह मंगलवार को खंडवा से बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा ने उनके फेसबुक अकाउंट पर दो पोस्ट शेयर की.पोस्ट में पाकिस्तान से आए शरणार्थी सिंधी समाज शब्द का उपयोग किया गया है.यह अत्यंत निंदनीय है.


क्या कह रहे हैं सिंधी समाज के युवा


सिंधी समाज के आक्रोशित युवाओं ने बीजेपी जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल से विधायक की शिकायत की है.सिंधी समाज के युवा मनीष मालानी ने कहा कि सिंधी समाज को लेकर विधायक की पोस्ट पर समाज में आक्रोश है. मालानी ने कहा कि विधायक ने अपनी पोस्ट में पाकिस्तान से आए शरणार्थी शब्द का उपयोग किया है.हम आजादी के बाद से या दंश झेल रहे हैं.हम लोग अखंड भारत के सिंध प्रांत से अपनी भूमि का त्याग कर यहां आए हैं.यहां आने के बाद न हमने आरक्षण मांगा ना हमने किसी तरह की अनुकंपा मांगी.उसके बाद भी हमें पाकिस्तानी और शरणार्थी कह कर अपमानित किया जाता है.विधायक की इस हरकत से प्रदेश का सिंधी समाज नाराज है.विधायक को अपने शब्द वापस लेकर समाज से माफी मांगनी चाहिए.


क्या कोशिश कर रही है बीजेपी


वहीं बीजेपी के जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल ने कहा कि सिंधी समाज हमारे परिवार के जैसा है.अगर विधायक जी ने कोई पोस्ट डाली है तो हम उनसे बैठ कर उस पर बात करेंगे.यह परिवार का मामला है.सिंधी समाज को जो दुःख पहुंचा है उस पर विधायक के साथ बैठकर हल निकालेंगे.विधायक जी विधानसभा सत्र के लिए भोपाल गए हैं.जल्द ही इस मामले का हल निकाल लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें


MP GPF Scam: जेल कर्मचारियों के जीपीएफ घोटाले को लेकर कांग्रेस मैदान में, सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन