Weather Forecast for Rajasthan-MP: बारिश से राजस्थान का मौसम बदल सा गया है.बारिश की वजह से तापमान भी गिरा है. मौसम विभाग ने रविवार तक प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान तेज बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.यही हाल राजस्थान के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश का भी है. लेकिन वहां बारिश के बाद भी तापमान बढ़ रहा है. बुधवार को मध्य प्रदेश में सबसे अधिक 39 डिग्री सेल्सियस तापमान राजगढ़ में दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश में आज कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.


किस वजह से हो रही है बारिश


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक प्रदेश में एक नया पश्चिमि विक्षोभ गुरुवार से सक्रिय होगा. इसके प्रभाव की वजह से गरज-चमक के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की आशंका है. इस दौरान कहीं कहीं तेज हवाएं भी चल सकती हैं. विभाग के मुताबिक पाकिस्तान में बने एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव आया है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इसका असर राजस्थान के साथ-साथ आस-पास के कई राज्यों में नजर आ रहा है.


मौसम विभाग ने आज जैसलमेर, राजसमंद, जोधपुर,बाड़मेर,सिरोही, बीकानेर, प्रतापगढ़, नागौर, जालौर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, डूंगरपुर में बादल गरजने के साथ बारिश और ओले गिरने की आशंका जताई है. इस दौरान कहीं-कहीं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाए भी चल सकती हैं. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वो पककर तैयार सरसों, चना, जीरा और रबी की अन्य फसलों की  कटाई कर उनका सुरक्षित भंडारण कर लें. 


कैसा है मध्य प्रदेश का मौसम


वहीं अगर राजस्थान के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश की बात करें तो राज्य में चंबल, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, सागर और इंदौर संभाग में कहीं -कहीं बारिश हुई. प्रदेश के बाकी के संभागों में मौसम शुष्क बना रहा. मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक आज इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा, चंबल और जबलपुर संभाग के जिलों और दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, पन्ना, साहर, शाजापुर, दमोह, छतरपुर और देवास जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश बारिश हो सकती है. 


मौसम विभाग ने इंदौर, नर्मदापुरम, चंबल संभाग के जिलों में और दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, पन्ना, सागर, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिलनी और देवास जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.


मध्य प्रदेश में कितनी है गर्मी


बारिश की वजह से प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जबलपुर, इंदौर, शहडोल संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य, भोपाल संभाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक और बाकी के संभागों में सामान्य से अधिक रहा. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 39 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में दर्ज किया गया. 


वहीं अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो रीवा संभाग के जिलों में यह काफी बढ़ा है.बाकी के संभागों के जिलों के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस मलाजखंड में दर्ज किया गया. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Corona Update: सवाई माधोपुर में 4 विदेशी पर्यटक कोरोना पॉजिटिव, जयपुर के RUHS में भर्ती