MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार (9 मई) दोपहर खंडवा के नागचून स्थित हवाई पट्टी पर चार्टर्ड प्लेन से पहुंचे थे, जहां से खंडवा और खरगोन जिलों कि बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में वे जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे. 


वहीं इस दौरान हवाई पट्टी पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेसियों की सही जगह भारत नहीं बल्कि इटली बताया, तो वहीं कांग्रेस को भारतीय संस्कृति से कोई लेना देना नहीं बताया. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में अकेली बीजेपी अपने दम पर 370 सीटें और एनडीए के साथ मिलकर 400 सीटें हासिल करेगी.






बीजेपी को जीतना था, जीती, और आगे भी जीतेगी
वहीं खंडवा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी देशभर में जीत रही है, मोदी जी के नेतृत्व में. लोगों का विश्वास है उनके प्रति, श्रद्धा और भक्ति है, और इसलिए पूरे देश में अकेली बीजेपी 370 से ज्यादा सीटें और 400 से ज्यादा सीटें एनडीए प्राप्त करेगा. वहीं जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन कह रहा है कि 4 तारीख को चमत्कार होगा, तब इस पर पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह तो वे लोग पहले भी कहते थे, विधानसभा चुनाव के समय में, लोगों ने देख लिया, बीजेपी को जीतना था, जीती और आगे भी जीतेगी. 


इनकी सही जगह भारत नहीं इटली है
वही खंडवा में शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा ''अब यह कहते हैं इनके नेता, इनके सलाहकार, कि कोई चीन जैसा लगता है, कोई नेपाल जैसा लगता है, कोई कहीं जैसा लगता है. हम सब भारत मां के लाल हैं, भेदभाव का कहां सवाल है, एक ही चेतना सब में है, और हम सब एक हैं, अलग भाषा अलग वेश, फिर भी अपना एक देश. इनका भारत की जड़ों से, विचार से, जनता से, माटी से कोई लेना देना है ही नहीं. यह तो विदेशी विचारों से प्रभावित होकर काम करते हैं. इनकी सही जगह भारत नहीं इटली है.''


ये भी पढ़ें: Watch: बीजेपी नेता ने नाबालिग बेटे से वोट डलवा सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, कांग्रेस ने घेरा तो हुआ एक्शन