Jabalpur Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक दिव्यांग युवक की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है. घमापुर इलाके में एक मानसिक दिव्यांग युवक पर आधा दर्जन सिरफिरे तत्वों ने हमला कर दिया.


दिव्यांग युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी सामने आया है. वीडियो में साफ तौर देखा जा सकता है कि आधा दर्जन युवक दिव्यांग करण चौधरी को घसीट घसीट कर मार रहे हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौते की बात कहते हुए इस मामले से अपना पल्ला झाड़ दिया है.






करण चौधरी मानसिक रूप से दिव्यांग है
जबलपुर में सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में घमापुर थाना क्षेत्र के जीआरपी लाइन में दिव्यांग युवक के साथ कुछ युवक बेरहमी से मारपीट करते हुए नजर आ रहे है. छोटी सी बात पर मुहल्ले के आधा दर्जन युवकों ने दिव्यांग करण चौधरी को घसीट-घसीट कर पीटा. बताया जाता है कि करण चौधरी मानसिक रूप से दिव्यांग है. वह आसपास के इलाकों में खाना मांगने जाता है. इसी बात से नाराज क्षेत्र के कुछ तत्व पहले करण चौधरी के बाल पकड़कर उसे सड़क पर ले आए और फिर अंधाधुंध लात घूंसे बरसाए. 


हाथ पैर बांधते भी आ रहे हैं नजर
यह पूरा घटनाक्रम यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.सीसीटीवी के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि करीब आधा दर्जन युवक न केवल दिव्यांग करण चौधरी को घेर कर मार रहे हैं बल्कि कभी उसे खंभे से बांधने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. वे उसके हाथ पैर बांधते भी नजर आ रहे हैं.


मां ने थाने में दी थी शिकायत
घमापुर थाना प्रभारी भूपेंद्र आर्मो के मुताबिक मानसिक रूप से दिव्यांग युवक के साथ हुई इस अमानवीय मारपीट की शिकायत पीड़ित की मां ने थाने में दी थी, लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया. मारपीट का शिकार युवक की मां ने आरोपियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई न करने का की बात कही है.


ये भी पढ़ें: भोपाल में फेमस यूट्यूबर पर जानलेवा हमला, पीठ और हाथ में आए 40 टांके